December 6, 2024

कबीरधाम जिले में एक बार फिर घटी सनसनीखेज वारदात  शराबी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, बेटी का रेता गला और खुद किया जहर का सेवन 

Screenshot_2024_0906_193313

 कबीरधाम जिले में एक बार फिर घटी सनसनीखेज वारदात 

शराबी पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, बेटी का रेता गला और खुद किया जहर का सेवन 

 

कवर्धा खबर योद्धा।।  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंहुटा से एक सनसनी खेज और दर्दनाक वारदात निकलकर सामने आया है। जिसमें एक शराबी पिता ने अपनी 20 वर्षीय बेटी का गला रेतकर गंभीर रूप से घायल कर दिया इसके साथ ही अपने 10 वर्षीय बेटे का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने स्वयं भी आत्महत्या करने की नियत से जहर का सेवन कर लिया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची कुण्डा पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवति और उसके पिता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया ।

इस संबंध में कुण्डा थाना प्रभारी महेश प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह आरोपी के पड़ोसियों के जरिए मिली और तत्काल पुलिस ने ग्राम रेंहुटा पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवति को जिला अस्पताल में दाखिल कराया। श्री प्रधान ने बताया कि बुधवार-गुरूवार की दरमियानी रात करीब 1.30 बजे ग्राम रेंहुंटा निवासी रामफल साहू नाम के व्यक्ति ने अपने घर में ही अपनी बेटी मनीषा साहू आयु 20 वर्ष का गला अज्ञात कारणों के चलते टंगिया अथवा किसी धारदार हथियार से रेत दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। श्री प्रधान ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गंभीर रूप से घायल बेटी को घर में ही बंद कर तथा अपने 10 वर्षीय पुत्र को रातों रात अपने साथ लेकर भाग गया और घर से करीब दो ढाई किलो मीटर दूर जाकर उसने अपने पुत्र की भी गला दबाकर हत्या कर दी और स्वयं भी आत्महत्या करने की नियत से जहर खा लिया। इधर ग्राम रेंहुंटा पहुंची पुलिस पीड़िता को अस्पताल दाखिल कराने के बाद आरोपी रामफल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे घर से करीब दो ढाई किलो मीटर दूर रामफल के बच्चे का शव मिला और पुलिस ने रामफल को भी दबोच लिया। लेकिन जहर सेवन के बाद उसकी हालत भी खराब थी। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया। तथा बच्चे का शव बरामद मर्ग कायम कर लिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक पिता द्वारा इस हृदय विदारक घटना को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आ पाई है।

 

नशे में पिता बना हत्यारा 

बताया जाता है कि आरोपी रामफल शराब का आदी था और उसकी शराबखोरी की वजह से ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। आरोपी घर पर अपनी बेटी और दस वर्षीय बेटे के साथ रहता था। बेटी भी अपने पिता की शराबखोरी से त्रस्त थी। बताया तो यह भी जाता है कि आरोपी ने शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटे के तमाम जेवर तक बेंच दिए थे।

जिसके चलते बेटी के साथ भी उसका अक्सर विवाद होते रहता था। इसी बीच उसने इस हृदय विदारक घटना को अंजाम दे दिया। पूरे घटना क्रम की बारीकी से जांच किया जा रहा है बहुत जल्द पूरे घटना क्रम से परदा उठेगा ।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!