December 6, 2024

जमीन पर कब्जे की बात को लेकर नागाडबरा में एक परिवार के 3 लोगो की कर दी गई थी हत्या 14 गिरफ्तार

Screenshot_2024_0222_130053

 

।। कवर्धा खबर योद्धा ।। नागा डबरा मामले को लेकर आज एक बड़ा खुलासा हुआ है इस घटना के बाद से जहां 14 लोगों को…….

ज्ञात हो की आज दिनांक मर्ग सदर के प्रत्यक्षदर्शी गवाह लाल सिंग पिता बुद्धु बैगा,शांति बाई पति लाल सिंग बैगा साकिन नागाडबरा से पूछताछ कर कथन लिया गया जो अपने अपने कथन में बताए है । 

14/2/24 छठी घर को गांव के सुखसिंग बैगा के घर छ्ठ्ठी का कार्यक्रम था जहा पर राजो बाई बैगा एवम मृतक बुध राम बैगा के साथ जमीन को कब्जा करने की बात को लेकर वादविवाद हुआ, जो बजरू बैगा पिता गौठू बैगा ने भी राजो का सपोर्ट करते हुए बुध राम किसी की बात नहीं मानता है, आज इसे मुस्केट देते है बोला, जो कार्यक्रम मे उपस्थित लोग लोग भी सुने जो बाद अपने घर आकर रात्रि करीबन 2 बजे शौच जाने निकले थे कि मृतक बुध राम के घर की और से बचाओ की आवाज सुन कर, अपने पति लाल सिंग के साथ अपने बड़ी की और से करीब जाकर देखे तो आग जलने की रोशनी से बुध सिंग बैगा, कमलेश बैगा, बजरु बैगा, सुखी राम बैगा, चारू बैगा, बुधलाल बैगा, दिखाई दिए बांकि अन्य 7, 8 लोग किनारे खड़े होने से पहचान नहीं आए बताए कि चश्मदीद गवाहों के द्वारा आरोपी सदर बुधसिंग, कमलेश बैगा, बजारू बैगा, सुखी बैगा, चारू बैगा, बुधलाल बैगा एवम अन्य लोगों के द्वारा एक राय होकर षडयंत्र पूर्वक बुधराम बैगा, हिरमति बैगा, जोन्हू बैगा को मारपीट कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से बुधराम बैगा के घर छपरी में आग लगाना पाए जाने पर से आरोपीगण के विरुद्ध

अपराध क्रमांक 21/24 धारा 302,201120B,147,148,149,436 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि आरोपी बुद्ध सिंग बैगा पिता हीरालाल, कमलेश बैगा पिता बुध सिंग, बजरू बैगा पिता गौथू बैगा सुखी बैगा पिता बजरू बैगा, चारू बैगा पिता बजरू, बुधलाल बैगा पिता डोंगरू बैगा सकिनान नागाडबरा को पुलिस हिरासत में लिया जाकर चारू बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 साल से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया जो अपने कथन में बताए की दिनांक 14/01/2024 को छठ्ठी कार्यक्रम में गांव के सुखसिंह बैगा के घर गया था , जहा पर राजो बाई बैगा और मृतक बुध राम के मध्य जमीन को लेकर विवाद हुआ ।

उसी दिन सुख सिंग के इसी बात को खेत मे भी दोनो के मध्य विवाद हुआ, छठी घर मे बुध राम को बजरु ने बोला था की तुम हम सब की बात नहीं मानते हो, गांव के सलाह में नहीं रहते हो, बहुत टिंग टिंग करते हो, आज इसे मुसेट के मार दो, उसके बाद लगभग रात्रि 12 बजे गांव के लोग अपने अपने घर चले गए, जो मृतक बुधराम को अक्क्ल सिंग, बुधियारीन, व चारु बैगा उसके घर छोड़ते हुए अपने अपने घर जाना बताए कि लगभग 1.30 बजे राजो बाई बैगा के द्वारा शराब के नशे आरोपी सदर बुध सिंग बैगा,सुख सिंग, बजरु बैगा,सुखी राम बैगा, अक्कल सिंग बैगा, बुधियारिन बाई , तुहारू, संतु बैगा,बुधलाल, मियाजी बैगा, सुख राम बैगा, एक अपचारी बालक को बुलाकर लेकर आई जो आरोपी सदर द्वारा बुधराम बैगा के घर जाकर सोते हुए हिरमती बैगा, जोनहु बैगा, एवम बुध राम को हाथ बाह को कस कर पकड़ कर संतू बैगा के द्वारा टगिया से मार कर हत्या कर दिए, की हत्या को छुपाने के लिए तीनो के शव को आग लगा दिए एवम छपरी के ऊपर रखे छिंदी के झाड़ू में आग लगा दिए है। बताए जाने समक्ष गवाहों के मेमोरेंडम कथन लेख किया गया कि मेमोरेंडम कथन अनुसार शेष आरोपी गानों को भी पुलिस हिरासत मे लिया गया है।

मामले सदर के आरोपीगण जिसे पुलिस हिरासत मे लिया गया है नाम पता

1 /बुध सिंग पिता हीरा लाल बैगा उम्र 33 वर्ष

2/ बजरू बैगा पिता गौठू बैगा उम्र 55 वर्ष

3/ सुख सिंग पिता धानु बैगा उम्र 30 वर्ष

4 /सुख राम पिता बुधराम बैगा उम्र 29 वर्ष

5 /अक्क्ल सिंग पिता बुद्धु सिंग उम्र 45 वर्ष

6 /चारु बैगा पिता बजरू बैगा उम्र 25 वर्ष

7 /तिहारू पिता लम्हा बैगा उम्र 35 वर्ष

8 /बुधलाल पिता डोंगरु बैगा उम्र 36 वर्ष

9 /सूखी राम पिता बजरू बैगा उम्र 19 वर्ष

10 /मियाज़ी पिता बहादुर सिंग उम्र 30वर्ष

11 /संतू बैगा पिता सुख राम बैगा 35 वर्ष

12 /राजो बाई पिता भुरासा बैगा उम्र 50 वर्ष

13 /बुधवारीन बाई पति अक्क्ल सिंग उम्र 42 वर्ष

14 /एक अपचारी बालक 17 सभी सकिनान नागाडबरा थाना कुकदूर, जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!