February 10, 2025
IMG-20240906-WA0021

 जुआडियो से नगद सहित 6 मोबाइल और टाटा नैनो जप्त

 कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा में जुआ खेलते हुए 6 जुआडियानो को पकड़ा गया है जिनके पास से कुल नगद रकम 40130 रूपये 6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये ,52 पत्ती तास एंव 1 नग बोरी का फट्टी  जिसकी कुल किमती 146130 रूपये को जप्त किया गया । थाने से मिली जानकारी के अनुसार 

 दरमियानी रात्री मे मुखबीर सुचना साईबर टीम एंव थाना स.लोहारा के संयुक्त टीम के साथ बावा मंदिर के पास ग्राम बिरनपुर मे कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सुचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 06 जुआडियान को रंगे हाथो जुआ खेलते पकडा गया जिनके नाम क्रमश : 01 नीलम साहु पिता लखन साहु उम्र 23 साल साकिन मंजगांव थाना कवर्धा 02 लीलाराम साहु पिता रामजी साहु उम्र 32 साल साकिन कांपा थाना कवर्धा 03 सलमान खान पिता र्सेजुद्दीन खान उम्र 27 वर्ष साकिन आदर्शनगर थाना कवर्धा 04 राहुल कौशिक पिता गजरू राम कौशिक उम्र 23 साल साकिन वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा 05 शिवम ठाकुर पिता लाल सिंह ठाकुर उम 28 साल साकिन वार्ड क्रमांक 26 कवर्धा थाना कवर्धा 06 लोकचंद साहु पिता दयारामसाहु उम्र 40 साल साकिन कांपा थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का होना जिनके कब्जे व पास एंव फड से कुल नगदी रकम 40130 रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग प्लास्टिक बोरी का फट्टी ,6 नंग मोबाईल किमती 66,000 रूपये , एक टाटा नैनो कार किमती 40,000 रूपये कुल जुमला किमती 146130 रूपये को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

 

आरोपीयो का कृत्य धारा – 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का होने से मौके पर मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया गया आरोपीयो के विरूध्द थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 263/24 धारा – 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 का अपराध पजीबंध्द कर विवेचना मे लिया गया । आरोपीगण के विरूद पृथक से धारा 170 BNSS के तहत इस्तगाशा तैयार कर पेश किया जाता है लोहारा पुलिस का अभियान जारी है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!