January 22, 2025

दो ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी जब्त , अधिकारी जवाब देने से कतरा रहें

IMG-20240515-WA0020

दो ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी जब्त , अधिकारी जवाब देने से कतरा रहें

बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।। वन विकास निगम की टीम ने गश्त के दौरान मूड घुसरी मैदान के जंगलों में दो ट्रैक्टर ट्राली में कई मिक्स प्रजातियों की लकड़ी की तस्करी करते हुए पकड़ने की कार्यवाही की है ।

क्षेत्र में काफी समय से लकड़ी तस्कर सक्रिय है खासकर वन विकास निगम के क्षेत्र में लकड़ी तस्करों द्वारा भयमुक्त होकर ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ियों  की सप्लाई की जा रही है । जिसे लेकर समय-समय पर विभाग के द्वारा कार्यवाही की जाती है लेकिन यह नहीं के बराबर है क्योंकि क्षेत्र में धड़ल्ले से लकड़ी की तस्करी की जा रही है ।

दो ट्रालियों में भरकर ले जा रहे थे लकड़ी

ताजा घटनाक्रम में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण मुड़ घुसरी मैदान में दो ट्रालियों में बेखौफ होकर विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी भर कर क्षेत्र में चल रहे अवैध भटटों में खपाने के लिए ले जा रहे थे एक अनुमान के मुताबिक ट्रैक्टर दोनों ट्राली में लगभग तीन घन मीटर लकड़ी की तस्करी तस्करों के द्वारा की जा रही थी। ट्रैक्टर ट्राली में कई प्रकार की लड़कियां लोड है , इस विषय में संबंधित विभाग के रेंजर से जानकारी चाहिए गई तो उन्होंने सवेरे जानकारी देने की बात कही , सवेरे उनसे जानकारी चाहने पर उन्होंने कहा की वे अधिकृत नहीं है । यह कहकर निगम के रेंजर ने अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली और अपने उच्चअधिकारी का नंबर दे दिया

वन विकास निगम के अफसर ने नहीं दी जानकारी रात में कवरेज से रोका

मामले पर रेंजर के द्वारा जानकारी देने से इनकार करने के बाद वन विकास के निगम के एस डी ओ से मोबाइल पर घटना के विषय में जानकारी चाही गई लेकिन उन्होंने भी मिलकर जानकारी देने की बात कही ।घटना की सूचना कल रात मिलते ही घटना के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए बोड़ला में स्थित वन विकास निगम की डिपो में जब जानकारी लेने के लिए पहुंच गया तो सबसे पहले वहां के गार्ड और रेंजर ने फोटो लेने से मना कर इस तरह लकड़ी तस्करी की बड़े मामले में मीडिया को जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा जानकारी देने से इनकार किया जाना समझ से परे है । आज दोपहर जब खबर बनाने के लिए इस विषय में जानकारी चाही गई तो रेंज के रेंजर ने अपने उच्च अधिकारी का नंबर दे दिया इस तरह इतने बड़े मामले में टालमटोल का रवैया और विभागीय अधिकारियों द्वारा लकड़ी तस्करी के मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है । ऐसा लग रहा था कि इस मामले मैं विभाग द्वारा कुछ छुपाया जा रहा है तभी तो मीडिया को फोटो लेने से रोका जा रहा था संबधित विभाग के एसडीओ पितांबर साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि वह कल मिलकर इस विषय में विस्तार से जानकारी देंगे इस तरह संबंधित विभाग के द्वारा प्रेस की स्वतंत्रता पर भी प्रहार करने का प्रयास किया गया, और खबर देने से मना किया गया तहसील मुख्यालय में इस तरह की घटना घटना आम है कि अधिकारी प्रेस को भी जानकारी नहीं दे रहे । जिससे प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठ रहे हैं । 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!