January 22, 2025

10वीं की परीक्षा में विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आरिका को लोगों ने दी बधाई

IMG-20240515-WA0012

सी बी एस ई 10वीं की परीक्षा में विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर आरिका को लोगों ने दी बधाई

बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।। बीते दिनों परीक्षा परिणाम आने के बाद सी बी एस ई के इंटर व हायर सेकेंडरी में नगर के बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं जिससे उनके परिजनों व नगर में हर्ष का माहौल है।

 10 वीं में नगर की आरिका माग्रे ने92.8प्रतिशत अंक हासिल किया है वहीं भूमि माग्रे ने 89.8प्रतिशत अंक हासिल कर नगर का नाम रोशन किया है। दोनों बोड़ला नगर के एक ही परिवार की हैं, वे दोनों कवर्धा के रामकृष्ण पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं विद्यालय के प्रावीण्य सूची में आरिका दूसरे स्थान पर है। इस उपलब्धि पर नगर के लोगों ने बधाइयां और शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर नगर पंचायत बोड़ला के जनप्रतिनिधियों के अलावा जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रभाती अमिता मरकाम जनपद उपाध्यक्ष सनत जायसवाल जनपद सदस्य सूरज वर्मा विजय राजपूत, राजकुमार धुर्वे, पवन चंदवंशी,राजेश मेरावी,आदि ने बालिका के परिवार को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है आरिका माग्रे के पिता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी, नगर के पत्रकार एवं पूर्व एल्डरमेन हैं व उनकी माताजी माहेश्वरी माग्रे शिक्षिका हैं। इसके अलावा परिवार से कक्षा 12वीं में माही माग्रे गणित विषय मे व अपराजिता माग्रे के अलावा मानस यादव जितांश साहू ने भी 12 वी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धि के लिये उनको परिजनों के अलावा इष्टमित्रों नगरजनो ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!