स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का हुआ चयन
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा में प्रवेश के लिए लॉटरी के माध्यम से विद्यार्थियों का हुआ चयन
चयनित विद्यार्थी 16 से 22 मई तक साथ विद्यालय में ले सकते प्रवेश
कवर्धा खबर योद्धा।। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानी दुर्गावती चौंक कवर्धा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों की छंटनी के बाद पात्र आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से 15 मई 2024 को विद्यालय सभाकक्ष में पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ चयन कार्य सफलतापूर्वक किया गया। चयन सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। चयनित छात्र 16 मई 2024 से 22 मई 2024 तक आवश्यक दस्तावेज के साथ अनिवार्य विद्यालय में प्रवेश ले सकते है।
निर्धारित तिथि में चयनित छात्र-छात्राओं द्वारा प्रवेश नही लेने पर प्रतीक्षा सूची से 24 मई 2024 से 30 मई 2024 तक विद्यालय में प्रवेश लिया जायेगा। इस लॉटरी प्रक्रिया में तहसीलदार कवर्धा उपेन्द्र किण्डो , कलेक्टर प्रतिनिधि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार जायसवाल, कवर्धा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती नीलिमा जनार्दन, राहुल कुमार मिश्रा, श्रीमती प्रगति वर्मा, कलप कुमार गंधर्व, राजेश कुमार पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, दीपक चन्द्रवंशी एवं विद्यालयीन स्टॉफ कवर्धा एवं नगर के गणमान्य नागरिक, पालक गण उपस्थित रहे।