December 23, 2024

घर के अंदर घुसकर नाबालिग लड़की से छेडछाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

IMG-20240903-WA0024

घर के अंदर घुसकर नाबालिग लड़की से छेडछाड

करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल

कवर्धा खबर योद्धा।। घर के अंदर घुस कर नाबालिग लड़की से छेड़ छाड़ करने का मामला निकल कर सामने आया है । दरअसल कबीरधाम जिले के अंतर्गत विधानसभा पंडरिया से यह घटना निकल कर आया है । आरोपी अपने ही घर के पास रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ छेड़ छाड़ किया जिसकी रिपोर्ट पंडरिया थाने में दर्ज कराई गई मामले की गंभीरता को देखते हुए पंडरिया पुलिस ने तत्काल कार्यवाही की ओर आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

ज्ञात हो की 

थाना पंडरिया क्षेत्र में महिलाओ व बच्चो से सबंधित अपराध पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पंडरिया के अपराध क्रमांक 316/2024 धारा 76, 331(6), 351(3) भा.न्या.सं., 08 पाक्सो एक्ट के आरोपी चंद्रप्रकाश बंजारे पिता अशोक बंजारे उम्र 19 साल जो रात्रि मे बुरी नियत से अनाधिकृत रूप से अपने पडोस मे रहने वाली नाबालिग पीडिता के घर के अंदर घुसकर नाबालिग लडकी से छेडछाड करने के सबंध मे दिनांक 02/09/2024 को पीडिता द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को ज्युडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया। 

       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि मोहन लाल खुंटे, प्रधान आरक्षक बलेश धुर्वे, आरक्षक – ईश्वर चंद्रवंशी, द्वारिका चंद्रवंशी, प्रभाकर बंछोर, म.आर. शकुंतला मरकाम, रत्नि मरावी का विशेष योगदान रहा।

 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!