February 10, 2025
Screenshot_2024_0523_145223

गाज गिरा और पूरी तरह जल गया महुआ का पेड़ 

 जिले के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश

बुधवार को दोपहर तीन बजे से जिले में तेज आंधी तूफान हुआ, वहीं कुछ जगह ओले गिरने की भी स्थिति बनी रही। इसके साथ ही तेज आंधी तूफान और कुछ जगहों पर बारिश के चलते सरोधा मार्ग से लगे हुए ग्राम लालपुर कला के आगे आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में पेड़ आंधी तूफान में टूट कर मार्ग में गिर गए। तो इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से अमली डीह में महुआ का एक बड़ा पेड़ जल गया ।

बुधवार को दोपहर तीन बजे से जिले में तेज आंधी तूफान हुआ, वहीं कुछ जगह पेड़ व बिजली के खंभे भी गिर गए जिसके चले ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह से देर रात तक बंद रहा तो कुछ ग्राम ऐसे भी है जहा अभी तक बिजली बंद होने की सूचना मिल रही है । इसके साथ ही तेज आंधी तूफान और कुछ जगहों पर बारिश के चलते भोरमदेव मार्ग से लगे हुए ग्राम छपरी और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में पेड़ आंधी तूफान में टूट कर मार्ग में गिर गए,जिससे आवागमन घंटों के लिए पूरी तरह बंद हो चुका था। इसके बाद आसपास के रहने वाले ग्रामीणों ने उस पेड़ को काटकर मार्ग से हटाया,जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ।

अभी कुछ दिनों से जिले में शाम के समय मौसम एकाएक प्रवर्तित होते दिखाई दे रहा है, जिसके चलते बारिश की भी संभावनाएं बनी रहती है। वनांचल क्षेत्रों की बात करें तो इन स्थानों पर सप्ताह भर पहले जमकर बारिश भी हुई थी। वहीं, मौसम को देखकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बार मानसून समय से पहले आने के आसार दिखाई दे रहे हैं। हम आपको बता दें कि भोरमदेव मार्ग बारिश होने के चलते दर्शन के लिए पहुंचे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भोरमदेव मंदिर में जिले सहित अन्य जिले के लोग भी पहुंचे हुए थे। फिलहाल ग्रामीणों की सजगता से बाधित मार्ग को सुगम बनाया गया और आवागमन अब प्रारंभ हो चुका है। साथ ही तेज बारिश के कारण सड़क के आसपास के गड्ढे पानी से सरोबार दिखाई दिए। और कवर्धा शहर में भी बहुत सी जगहों पर पेड़ गिरने की जानकारी मिली । 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!