पंडरिया में हुआ विशाल संगीत समागम समारोह
पंडरिया में हुआ विशाल संगीत समागम समारोह
पंडरिया खबर योद्धा।। नगर के सिम्फ़नी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा लगातार दूसरे वर्ष भी राज्यस्तरीय कराओके गीत गायन कार्यक्रम स्वरांजली 2.0 का बेहतरीन आयोजन नगरवासियों के सहयोग से सामुदायिक भवन पंडरिया में सम्पन्न हुआ। जिसका भरपूर आनंद सैकडों दर्शकों ने झूम कर उठाया, व एक से बढ़कर एक सुपर गायकों के गानों पर लोग थिरकने को मजबूर हो गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं भाजपा नेता नवल किशोर पांडे , नगर पालिका उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, कसौंधन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष व समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता, पार्षद नीलू शर्मा एवम शंकर राव ने माँ सरस्वती की छायाचित्र की पूजन अर्चन करके तथा दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में आयोजक टीम को इस राज्यस्तरीय शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। पंडरिया क्षेत्र के लिए यह गर्व की बात है कि संगीत में रुचि रखने वाले कलाकारों को अपने कला का प्रदर्शन करने का ऐसा अद्भुत अवसर प्राप्त हो रहा है,जिससे पूरा कवर्धा जिला गौरवान्वित हो गया।संगीत जीवन की आत्मा होती है, बिना संगीत के जीवन की कल्पना व्यर्थ होती है। नगर पालिका उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने संगीत कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मंच मिलने से छुपी हुई प्रतिभा बाहर आती है, एवम कलाकारों का उत्साहवर्धन होता है, यह स्वरांजली संगीत कार्यक्रम प्रति वर्ष होती रहनी चाहिए। जिस हेतु हम सहयोग करने प्रतिबद्ध हैं
इस गीत गायन कार्यक्रम के संयोजक पवन पाठक एवं संरक्षक विकास शुक्ला ने बताया कि 10 अगस्त से स्वरांजली 2.0 के लिए पंजीयन प्रारंभ किया गया था, जो की 18 अगस्त तक चला। जिसमें 47 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराकर अपने गायन कौशल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के संचालक राजीव श्रीवास्तव एवं आयोजक सदस्य श्रीमती नीतू भट्ट ने बताया कि इस कराओके गीत गायन कार्यक्रम में हिंदी गीत, फिल्मी गीत,देशभक्ति गीत, छत्तीसगढ़ी गीत, भक्ति गीत, मिक्स गीत, भजन, वंदना, स्तुति इत्यादि अनेक प्रकार के गीतों की शानदार प्रस्तुति प्रतिभागियों द्वारा की गई।
स्वरांजली एक खोज….
इस बार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही सुदूर वनांचल क्षेत्र जामुनपानी की कक्षा चौथी की छात्रा कुमारी अमिषा चेचाम जिन्होंने राम आएंगे एवं मोर बर ले देना राजा लाली लुगरा गीत गाकर सभी श्रोताओं को संगीत की दुनिया में खो जाने को मजबूर कर दिया। इस नन्ही सी, प्यारी सी बच्ची के शानदार संगीत कौशल, सुरीली आवाज और बेहतरीन सुर,लय व ताल को देखते हुए अतिथि एवं श्रोता भी इन्हें हजारों रुपए इनाम देने से अपने आप को रोक नही पाए। देवेंद्र गुप्ता ने 1100 रुपये का कपड़ा, राणीसती ने स्टेशनरी व अन्य सभी के तरफ से लगभग 5000 का नगद इनाम राशि से इस नन्ही गायिका का उत्साहवर्धन किये।
कराओके गीत गायन हेतु पंडरिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों एवं प्रमुख रूप से कवर्धा बोड़ला से ही 20 प्रतिभागियों ने अपने गायन कला का सुरमयी व अद्भुत प्रदर्शन किया, साथ ही लोरमी, कोरबा, महली, कुंडा, नेऊर,भुवालपुर, भरेवापारा आदि जगहों से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत से दर्शकों का मन मोह लिए।
रमेश रावत की तू मेरी जिंदगी है, तरुणा नामदेव की अंखियों के झरोखे से, गीता राम साहू की रब ने बनाया तुझे, स्वतंत्र श्रीवास्तव की गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा, माधवेश केशरी व नीतू भट्ट की मैं जब जब तुझको पुकारू, हेमंत गबेल व दिव्या सिंह की फूल मांगू ना बहार मांगू, ज्योति ठाकुर की दिल में हो तुम, पूनम तिवारी की अब तो है तुमसे हर खुशी अपनी, निलेश गोस्वामी की तोर सुरता मा, महेश ठाकुर की कभी तू छलिया लगता है, संतोष कसार की अब दवा की जरूरत नहीं, सोनू खान की आज कल याद कुछ और, ओम प्रकाश चंदेल की दोनों ने किया था प्यार मगर, रीना सोनवानी की यह है रेशमी जुल्फों, वीनू चावला की मां शेरावाली, प्रसन्न गुप्ता की मेरा जीवन कोरा कागज, शिवेंद्र चंद्रवंशी की रूप तेरा मस्ताना, रश्मि श्रीवास्तव की देखा एक ख्वाब तो ये, स्मृति द्विवेदी की दिल तो है दिल, पवन पाठक की सात अजुबे इस दुनिया में,
राजीव श्रीवास्तव की मैं हूं डॉन, विकास शुक्ला की होठों से छू लो तुम,
नीतू भट्ट की सावन का महीना, निखिल भट्ट की आपका क्या होगा जनाबे आली आदि गीत प्रस्तुत किये गए।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवम छ.ग. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी व विशिष्ट अतिथि चंद्रनाहू युवा कुर्मी क्षत्रिय समाज कवर्धा राज के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी ने सभी प्रतिभागियों का सम्मान किये। जिला सदस्य ने कहा कि मुझे इस मंच पर आने का आपने जो सौभाग्य दिया उसके लिए मैं आयोजक समिति का आभारी हूं, ऐसे कार्यक्रम करते रहे व संगीत के क्षेत्र में खैरागढ़ की तरह कवर्धा पंडरिया का भी नाम रोशन होता रहे, और साथ ही एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर शहीदों के सम्मान में अवश्य ही होनी चाहिए,जिसके लिए मैं शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक रूप से हर सम्भव सहयोग करने का वादा करता हूं।
आयोजन समिति के तरफ से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवम शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।।
संगीत कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका परिषद पंडरिया, थाना पंडरिया, देवेंद्र गुप्ता, योगेश नीलू शर्मा, टीकम चंद जैन, राजेश द्विवेदी, श्रीमती उमा पाठक, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, हमीदउल्लाह खान एवम सभी नगर वासियों का विशेष सहयोग व योगदान रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन राजीव श्रीवास्तव ने एवम आभार प्रदर्शन विकास शुक्ला ने किया।