December 14, 2024

कांग्रेस ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन बढ़ते महिला अपराध पर कवर्धा में कांग्रेसियों का हल्ला बोल

Screenshot_2024_0903_185531

 कांग्रेस ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ते महिला अपराध पर कवर्धा में कांग्रेसियों का हल्ला बोल

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं । पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बैखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है । इसी वजह से प्रदेश में माताएं बहनें बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं । इसी के विरोध में आज कबीरधाम जिले में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह किया है।

जिला मुख्यालय कवर्धा में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म के बढ़ते मामलों के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतरे । कांग्रेस के नेता काली पट्टी बांधकर मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के अध्यक्ष होरी राम साहू ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए ।

गोपाल चंद्रवंशी ने कहा की छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध हो रहे हैं, जिसमें दुष्कर्म जैसी जघन्य घटनाएं शामिल हैं । पुलिस की लाचारी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ।  राज्य में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई है, सरकार को इस संबंध में कड़े कदम उठाने चाहिए।

सड़क पर धरने पर बैठे कांग्रेसी : धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस का कहना है कि अगर समय रहते इन घटनाओं पर काबू नहीं पाया गया तो कांग्रेस पार्टी और भी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहु, सीमा अगम अनंत, वीरेंद्र जांगडे़, नारायणी टोंडर, नीलकंठ साहु, पीताम्बर वर्मा, रामचरण पटेल, ईश्वर शरण वैष्णव, कृष्णा कुमार नामदेव, विनोद चंद्रवंशी, चोवा साहु, नेतराम जंघेल, मणिकांत त्रिपाठी, गोपाल चन्द्रवशी, अशोक सिंह, भोला चन्द्रवंशी, शिव वर्मा, वाल्मीकि वर्मा, आनंद सिंह ठाकुर, शरद बागंली, विद्या साहु, सत्येंद्र वर्मा, तुकेश्वर साहु, अमित वर्मा, मनोज चन्द्रवशी, अमन वर्मा, कौशल रवि चन्द्रवशी, भगवान पटेल, पंचु कोशरिया, कृष्णा साहु, संजय धुर्वे, रामकुमार, रामकृपाल, वेदप्रकाश चन्द्राकर, कमलेश यादव, चन्द्रशेखर नागराज, योगेश्वर चन्द्राकर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!