छत उड़ा, पेड़ गिरे और बिजली हो गया गुल, आवागमन हुआ बाधित
छत उड़ा, पेड़ गिरे और बिजली हो गया गुल, आवागमन हुआ बाधित
राजधानी में आंधी तूफान के साथ बारिश का कहर
रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।रविवार की शाम राजधानी रायपुर में तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश हुई। जहां इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी तरफ आवागमन बाधित होने के कारण राहगीरों, दुकानदारों को तकलीफों का सामना करना पड़ा।
मूसलाधार बारिश और आंधी-तूफान के कारण एमएमआई हॉस्पिटल जाने वाले मार्ग ब्रिज के किनारे पेड़ गिर गए। गोलछा पार्क के सामने मैत्री विहार में करंज का पेड़ हाईटेंशन लाइन में गिर जाने से घण्टो बिजली बाधित रही।
धमतरी जाने वाले मुख्य मार्ग में स्थित थोक फल मार्केट के पास नीलगिरी का पेड़ झोपड़ीनुमा दुकान के उपर गिर गया। यद्यपि कोई जनहानि की खबर नहीं है। पेड़ जाने के कारण सड़कों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस बारिश से कई क्षेत्र जलमग्न हो गए.
बिजली सेवा रही बाधित
जानकारी के मुताबिक पीडब्लूडी केनाल रोड तेलीबांधा से फूंडहर के आगे बीजेपी कार्यालय जाने तक डिवायडर के बीच लगे 10 से 15 स्ट्रीट पोल आंधी तूफान से गिर गए. इसके साथ ही अमलीडीह इलाके में तेज आंधी-तूफान से घर के ऊपर का छत उड़ जाने की खबर है। छुट्टी का दिन रविवार होने के कारण रायपुर शहर भीतर स्थित फूड पार्क , बाज़ार में चहल पहल रहती है। अचानक आए आंधी के कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन बाधित होने की खबर है।
देर रात तक संबंधित विभागों के जिम्मेदार लोग सुगम व्यवस्था बनाने प्रयासरत थे।