January 22, 2025
IMG_20240610_121501

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:1; module: portrait;hw-remosaic: false;touch: (0.4891665, 0.85833335);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 47;

  ग्राम पंचायत कुटकीपारा में सचिव नही ग्राम वासी परेशान

मुख्य कार्यपालनअधिकारी जिला पंचायत को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा । ग्राम पंचायत कुटकीपारा में सचिव के तबादला होने के साथ ही ग्राम में अनेक प्रकार की समस्या बनी हुई है । लोगो को कई कामों के लिए भटकना पड़ रहा है । इसके साथ ही विकास कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित होते नजर आ रहा है ।

कुटकीपारा सरपंच और प्रतिनिधि ने जिला पंचायत अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
कुटकीपारा सरपंच और प्रतिनिधि ने जिला पंचायत अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन

 

ज्ञात हो की

कुटिकीपारा के सरपंच प्रतिनिधि और सरपंच ने जिला पंचायत अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा कर जल्द ग्राम पंचायत में सचिव दिलाने की मांग की है । जिससे रुके हुए कार्यों को जल्द किया जा सके इसके साथ ही ग्रामीणों को अन्य कामों के लिए भटकना न पड़े

ग्राम पंचायत कुटकीपारा जनपद पंचायत कवर्धा जिला कबीरधाम में सचिव अशोक नाथ योगी पदस्थ है किन्तु वह सचिव द्वारा विगत 1 माह से मेरा ट्रांसफर ग्राम पंचायत सिंघनुपरी में हो गया है, कहकर ग्राम पंचायत का कार्य नही कर रहा है । जिसके कारण से ग्राम पंचायत कुटकीपारा का विगत 1 माह से किसी प्रकार का कार्य नही हो रहा है। साथ ही अवगत कराना चाहता हूं कि ग्राम पंचायत कुटकीपारा में खाद्य गोदाम भवन निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है किन्तु सचिव नही होने के कारण उक्त कार्य का भुगतान हेतु बिल जनपद में प्रस्तुत नही कर पा रही हूं। अभी तत्काल में मनरेगा का राशि प्राप्त हुआ है जिसमें मुझे में राशि प्राप्त हो गया होता किन्तु सचिव की कमी के कारण भुगतान नही हो पाया अब नरेगा में राशि प्राप्त होने का इंतजार करना पड़ेगा। इसके साथ ही ग्राम के लोगों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 

अतः ग्राम पंचायत कुटकीपरा में अविलंब सचिव की व्यवस्था देने की मांग की है । जिससे ग्राम पंचायत का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!