December 9, 2024

सांसद संतोष पांडे के घर में चोरी का प्रयास,सीसी टीवी में कैद

Screenshot_2024_0330_131821

सांसद संतोष पांडे के घर में चोरी का प्रयास सीसी टीवी में हुआ कैद , देखे वीडियो

कवर्धा खबर योद्धा ।। सांसद संतोष पांडे के घर में चोरी की घटना का अंजाम देने देर रात्रि चोर घर के पीछे दरवाजे से घुसने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मी सजकता से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाया।

https://youtu.be/Qm6C0SGHz7s

इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी ने जब चोर को पकड़ने का प्रयास किया तो चोर भाग निकला । हाला की सीसी टीवी कैमरे में चोर की तस्वीरे कैद हो चुकी है । घटना की जानकारी नजदीकी थाने में दी गई है । इसके साथ ही सीसी टीवी फुटेज से चोर का पहचान भी जल्द कर लिया जाएगा । 

लिंक से देखे पूरे घटना क्रम का वीडियो 

https://youtube.com/shorts/XjllYEvrm00?feature=share

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!