December 14, 2024

पुलिस को इनकी तलाश , जगह जगह लगाए गए पोस्टर ,जानकारी देने वाले को मिलेगा उचित इनाम

IMG-20240317-WA0030

 ।। Khabar yoddha kawardha News ।।

फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने वालो के लगाए गए पोस्टर दरअसल पूर्व विधान सभा चुनाव से ही मतदाता सूची मे फर्जी लोगों के नाम जुड़े होने की सूचना मिल रही थी।

इस विषय को लेकर कबीरधाम जिले के प्रत्येक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में इसकी जांच जारी है, वही अब वर्तमान समय में सहसपुर लोहारा थाना में उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा ग्राम बछेड़ी थाना सहसपुर लोहारा में फर्जी जानकारी देकर गांव के मतदाता सूची में नाम जुड़वाया गया है।

 

जिनकी तलाश को लेकर पुलिस विभाग के द्वारा पोस्टर भी लगाए जा रहे है, इन पोस्टरों में तस्वीर सहित नाम भी अंकित किए गए है ।  जिनमे पहला नाम 01 हबीबुल्ला खान , पिता अजीमुल्ला खान, 02 मोहम्मद जहीर, पिता मोहमद उमर, 03 अब्दुल सलाम, पिता अब्दुल लतीफ, 04 शय्यब खान, पिता मन्नू खान, 05 राशिद चौहान पिता हाजी मोहम्मद चौहान। इसके साथ ही इनका पता बताने वाले को उचित इनाम भी दिया जायेगा, जिसे लेकर विभाग ने मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!