February 10, 2025

चिल्फी राजाढार के पास टायर फटने से पलटी कार एक बच्चे की मौत

IMG-20240317-WA0038

 

 राजाढार के पास टायर फटने से पलटी कार एक बच्चे की मौत

 

।। बोड़ला खबर योद्धा ।। बोड़ला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चिल्पी थाना क्षेत्र के राजा ढार पागवाही के बीच मंदिर के पास राजनांदगांव जा रही स्विफ्ट डिजायर कार के सामने का टायर फट गया दुर्घटना में सिर्फ9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य सामान्य रूप से घायल हो गए

 

शादी में जा रहे थे राजनांदगांव

घटना के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए चिल्फी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया की जबलपुर ग्वारीघाट से सतनाम सिंह राजू का परिवार शादी में शामिल होने के लिए राजनांदगांव जा रहे थे इस दौरान राजढार के आगे मंदिर के पास उनका अगला टायर अचानक फट गया जिससे उनकी गाड़ी पलट गई ।

तीन से चार बार पलटी कार

थाना प्रभारी श्री राठौर ने बताया कि अगला टायर फटने के कारण गाड़ी तीन से चार बार पलटी खाई फलस्वरूप उसमें सवार उनके और परिजन सभी लोग सकुशल बच गए लेकिन कार पलटने से सतनाम सिंह राजू का नव वर्षीय बच्चा यशदीप सिंह राजू का सिर कार के बॉडी के संपर्क में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।बाकी कार में सवार अन्य लोग सामान्य रूप से घायल हुए ।

शव को सौंपा परिजनों को

घटना कल शाम 4:00 से 5:00 के बीच की थी , इसलिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया गया जहां रात होने के कारण बच्चों के बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया सवेरे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है ।

आये दिन हो रहे हैं हादसे

एन एच 30 रायपुर जबलपुर मार्ग में राजढार से चिल्फी के बीच आए दिन हादसे हो रहे हैं जिनमें लोगों को जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है अभी कुछ दिन पहले ही बाइक सवार लोग दुर्घटना में हताहत हुए थे तेज तेज मोड व सकरी सड़क होने के कारण इन सड़कों पर आए दिन तेज रफ्तार छोटी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो ही जाती है ।

21 किलोमीटर में कई डेंजर जोन

एन एच 30 में रायपुर से जबलपुर की ओर जाने पर चिल्पी घाट से लेकर मध्य प्रदेश के बॉर्डर धवई पानी तक 21 किलोमीटर के मार्ग में पचिसों से अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र डेंजर पॉइंट है ।जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं घाटी क्षेत्र में तो अक्सर दुर्घटना के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। घाटी के बाद धवई पानी मध्य प्रदेश बॉर्डर तक दर्जनों से अधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है इन दो-तीन वर्षों में इन सड़कों में 20 से अधिक जाने जा चुकी हैं ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!