January 14, 2025
IMG-20240317-WA0001

ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र का अंधाधुंध निरक्षण

 

।। कवर्धा khabar Yoddha ।। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट मुख्य एवं अवसर परीक्षा 2024 का आयोजन 9 मार्च से हायर सेकेंडरी एवं 11 मार्च से हाई स्कूल की परीक्षा प्रारंभ है. कबीरधाम जिले में संवेदनशील माने जाने वाले परीक्षा केंद्र एवं अन्य परीक्षा केन्द्रो में शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक आर एल ठाकुर एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता तथा कबीरधाम जिले में स्थानांतरित होकर आए नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी  योग दास साहू ने कार्यभार ग्रहण के दूसरे दिन से ही ओपन स्कूल परीक्षा के अंधाधुंध निरीक्षण के अंतर्गत एक ही दिनों में ओपन स्कूल के परीक्षा केंद्र बोड़ला पोंडी एवं कवर्धा गहन निरीक्षण किये.उक्त परीक्षा केन्द्रो में किसी भी प्रकार की नकल प्रकरण एवं असुविधा नहीं पाई गई. जिले में शिक्षा विभाग द्वारा गठित जिला शिक्षा अधिकारी के साथ उड़न दस्ता दल में सहायक संचालक श्री एम.के गुप्ता एवं  यू.आर.चंद्राकर साथ में निरीक्षण किये.सभी परीक्षा केन्द्रो मे परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित किया जा रहे है ।

विकासखंड स्तर पर गठित ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र के उड़न दस्ता दल में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा के श्री संजय जायसवाल एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  अजय चंद्रवंशी तथा सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल केसरवानी द्वारा प्रतिदिन कवर्धा का विकास खंड के अंतर्गत परीक्षा केंन्द्रो का निरीक्षण किया जा रहा है

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!