प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार वर्ष 2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार वर्ष 2025 के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित
कवर्धा khabar Yoddha ।। देश के मेधावी बच्चों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरुस्कार (पीएमआरबीपी) अंतर्गत युवा बहादुरो को उचित प्रोत्साहन देने के लिए उनके द्वारा बहादुरी, खेल, सामाजिक सेवा और विज्ञान व प्राद्यौगिकी, पर्यावरण, कला व संस्कृति व नवाचार के क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए आनलाईन आवेदन 31 जुलाई 2024 तक आमंत्रित किया है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025 के लिए उक्त क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों का आनलाईन वेबसाइट पर 31 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जाना है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आवेदन करने के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत आवेदक को भारतीय नागरिक व भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
इसके अलावा संबंधित वर्ष के 31 जुलाई तक बच्चे की आयु 05 से 18 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही बच्चे के असाधारण उत्कृष्ट कार्य, घटना, उपलब्धि आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 से विगत 02 वर्ष के अंतर्गत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय मे सम्पर्क किया जा सकता है।