January 22, 2025

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में फिल्म दृश्यम की तरह हत्या प्रेमी ओर पति ने देखी फिल्म और रचा षड्यंत्र कर दी हत्या

IMG_20240811_150159

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में फिल्म दृश्यम की तरह हत्या

प्रेमी ओर पति ने देखी फिल्म और रचा षड्यंत्र कर दी हत्या

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। प्रेमी और पति दोनो महिला से बहुत परेशान हो चुके थे । महिला ने पति पर जीवन निर्वाह को लेकर मामला दर्ज किया था वही प्रेमी भी इस महिला से परेशान चला रहा था । पति ने घटना क्रम को अंजाम देने पर बार फिल्म दुरश्यम को देखा और प्रेमी ने एक बार देखा फिर घटना क्रम को अंजाम देने योजना बनाई। फिल्म के अनुसार ही साजिस रची गई । और 18 तरीका को इस घटना क्रम को अंजाम दिया गया ।

घटना सहसपुर लोहारा क्षेत्र ने कल्याणपुर निवासी महिला की हत्या उसके प्रेमी और पति ने मिल कर हत्या कर दिया। महिला के घर वापस नहीं आने पर रामखेलावन साहु निवासी कल्याणपुर दिनांक 22 जुलाई 2024 को थाना लोहारा में आकर इसकी रिर्पोट दर्ज कराया कि उसकी बेटी ग्वालीन साहु पति लुकेश साहु उम्र 28 साल घर से पेशी के लिए कवर्धा जा रही हॅू कहकर दिनांक 18/जुलाई /24 के सुबह 11/00 बजे से निकली है जो आज दिनांक 22/ जुलाई/24 तक घर वापस नही आई है ।

 

इस रिर्पोट पर थाना स.लोहारा में गुम इंसान क्रमांक 43/24 कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया गया। जांच के दौरान गुमशुदा के भाई मुकेश साहु से पुछताछ करने पर बताया कि ग्वालिन बाई साहू जो शादी होकर ग्राम चिमागोदी लुकेश साहू के घर गई थी, बहन और जीजा के बीच में 3 बच्चे – दो लडकी एक लडका है, जीजा लुकेश साहू बहन को चरित्र शंका के आधार पर पीछले तीन वर्ष से छोड दिया था तब से बहन अपने बच्चो के साथ हमारे घर कल्याणपुर रह रही है । इसी बिच बहन ग्वालिन बाई ग्राम चिमागोदी के राजा राम साहू के पास चली गई थी जिसे राजा राम साहु ने घोटिया रोड कवर्धा मे किराये के मकान में रखा था l बहन अपने पति लुकेश साहू से अपने व बच्चो के लिए भरण पोषण के लिए कवर्धा कोर्ट में नालिस किया था जिस पर कोर्ट द्वारा तीनो बच्चो के नाम पर 4500/- रूपये मासिक खर्च आदेश दिया था जिसका पैसा समय-समय पर लुकेश साहू कोर्ट में जमा करता था।

 

https://youtu.be/Foe7-WOLsO0

दिनांक 18/07/2024 को भरण पोषण का पैसा लेने बहन ग्वालिन स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 09 जे क्यू 9044 से कवर्धा गई थी जो वापस घर नही आई है l मामले के गंभीरता को देखते हुए वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराया गया। संदेहीयो राजा राम साहु पिता मनोहर साहु उम्र 26 वर्ष और लुकेश साहु पिता नजरू साहु उम्र 29 वर्ष निवासी चिमागोदी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम को तकनीकी साक्ष्य – उनके मोबाइल लोकेशन, आईपीडीआर, सीडीआर के आधार पर थाना तलब कर कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि दोनो ग्वालिन बाई साहु से तंग आकर उससे छुटकारा पाना चाह रहे थे जिसके लिए लगभग एक महीने से प्लान बना रहे थे l इस बिच राजाराम ने 04 बार और लुकेश ने 01 बार दृश्यम फिल्म देखा ताकी हत्या कर शव को ठिकाना लगा कर पुलिस से बचा जा सके l अंत में दोनो आरोपीगण दिनांक 19/07/24 को पुर्वनियोजित मंशा से एक राय होकर षडयंत्रपुर्वक ग्वालिन बाई साहु को घानीखुटा घाट के जंगल में ले जाकर उसके साड़ी से गला दबाकर हत्या कर दफ़ना दिये l

 

आरोपियों के निशानदेही पर मृतिका के शव को और आरोपियों के मेमोरेंण्डम कथनानुसार उनके निशानदेही पर अलग –अलग जगहो से घटना मे प्रयुक्त एक मोटर सायकल आरोपी लुकेश के घर से, शव को दफनाने मे उपयोग किये एक गैती एंव एक फावडा कस्तूरबा स्कूल के पास नाले से, कर्रानाला बैराज पानी अंदर से मृतिका का लाल रंग का स्कुटी चाभी साहित, मृतिका का साडी घाटनस्थल के पास से, मृतिका द्वारा पहने गए सोने चांदी के जेवर को अरोपियों के गांव के पास मुड़घुसरी रोड के किनारे बिजली के खंभे के पास मिट्टी खोदकर निकल कर पेश करने पर बरामद किया गया ।

 

आरोपीगण राजा राम साहु पिता मनोहर साहु उम्र 26 वर्ष और लुकेश साहु पिता नजरू साहु उम्र 29 वर्ष साकिनान चिमागोदी थाना कवर्धा जिला कबीरधाम का कृत्य अपराध धारा – 103(1), 61(2)(क), 238(ख) भारतीय न्याय संहिता का घटित करना पाये जाने से आरोपीयो के विरूध्द थाना स. लोहारा मे अपराध क्रमांक 234/2024 कायम कर विवेचना मे लिया गया l आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!