सांसद संतोष पांडेय दिल्ली रवाना
सांसद संतोष पांडेय दिल्ली रवाना
कवर्धा खबर योद्धा।। लोकसभा चुनाव के नतीजों के उपरांत भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप मजबूती से बढ़त ली है। छत्तीसगढ़ के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने लगातार दूसरी बार निर्वाचित होकर इतिहास रच दिया है।
यहां कांग्रेस के प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार का सामना करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ की दस सीट जीत कर भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की है। उसी तारतम्य में जीते हुए सभी सांसदों को 18 वीं लोकसभा के गठन हेतु दिल्ली बुलाया गया है।
इसके मद्देनजर सांसद संतोष पांडेय गुरुवार को सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान किए। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, जनता ने भाजपा पर भरोसा जता कर विकास के पथ पर देश को अग्रणी होने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया है।