कांग्रेसियों ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखने छःग: महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कांग्रेसियों ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखने छःग: महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
कवर्धा खबर योद्धा ।। मंगलवार को स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा, प्रदेश में सामाजिक समरसता बरकरार रखने के उद्देश्य से तथा प्रदेश के बहुसख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का नाम यथावत रखने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी साहू, डॉ. कृष्णा कुमार नायक (केन्द्रीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज), लालजी चंद्रवंशी (जिलाध्यक्ष, सर्व कुर्मी समाज), गोपाल चंद्रवंशी ( कार्यालय प्रभारी कांग्रेस), शीतेष चंद्रवंशी (एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, कृष्णा कुमार नामदेव (जिला मीडिया प्रभारी कांग्रेस), आर सी वर्मा (केन्द्रीय छात्रवृत्ति प्रभारी), आकाश केशरवानी, चोवा राम वर्मा ‘ बादल'(केन्द्रीय सहायक निर्वाचन अधिकारी, छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज), मेहुल सत्यवंशी, सन्तोष यादव, जलेश यादव, हीरालाल वर्मा, मणिकांत त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा अनुरोध पत्र।
उन्होंने कहा कि 2023 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छ.ग. शासन द्वारा महान दिव्यात्मा डॉ. खूबचंद बघेल की स्मृति को राज्य व राष्ट्र के प्रशासनिक पटल पर अविस्मरणीय रखने के उद्देश्य से “डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना” लागू की गयी थी, परन्तु वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जून 2024 में उक्त योजना का नाम परिवर्तित कर “शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना” कर दी गयी।
निसंदेह शहीद वीरनारायण सिंह प्रदेश के गौरव एवं हम समस्त प्रदेश वासियों के लिए सदैव वंदनीय रहेंगे, परंतु भली-भाँति अवगत हैं कि डॉ. खूबचंद बघेल जी देश के स्वतंत्रता आंदोलन में सपत्निक जेल यात्रा करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व विधायक, पूर्व राज्यसभा सांसद मूर्धन्य साहित्यकार, समाजसेवी होने के साथ ही प्रदेश के बहुसंख्यक समाज छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के आदर्श व पुरोधा पुरूष व समाज व प्रदेशवासियों के अटूट आस्था के पर्याय हैं, इतिहास गवाह है कि वे पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नद्रष्टा भी माने जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन सरकार ने आयुष्मान योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना को शामिल करते हुए डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (डीकेबीएसएसवाय) प्रारंभ की गई थी, योजनांतर्गत फेफड़े, यकृत, हृदय रोग, अग्नाशय, किडनी, न्यूरोसर्जरी के अलाया बच्चों में होने वाले बाल कैंसर रोगों के इलाज हेतु बीपीएल कार्डधारकों के लिए रु. 5 लाख एवं अन्य कार्डधारकों के लिए रु.50 हजार तक निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान है।
योजना के नाम परिवर्तन संबंधी वर्तमान सरकार द्वारा लिये गए इस निर्णय से समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, चहु ओर रोष व्याप्त है, समाज के प्रतिनिधि, डॉ. साहब के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए समाज, शासन-प्रशासन के महत्वपूर्ण पदों पर अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए प्रदेश के विकास में निरंतर योगदान देते आ रहे हैं। समाज अपने आदर्श महान पुरोधा पुरूष के अपमान से आहत है, परिणामस्वरूप कोई आंदोलनात्मक, आक्रामक कदम अख्तियार करने बाध्य न होना पडे। साथ ही उपस्थित कांग्रेसियों ने नाम को यथावत रखने की मांग की है।