12 अगस्त को धर्म नगरी कवर्धा में निकलेगी महाकाल की भव्य पालकी यात्रा
12 अगस्त को धर्म नगरी कवर्धा में निकलेगी महाकाल की भव्य पालकी यात्रा
कवर्धा खबर योद्धा ।। जगतगुरु शंकराचार्य महराज जी के आशिर्वाद से धर्म नगरी कवर्धा में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को उज्जैन के तर्ज पर हर हर शंकर जय जय शंकर सेवा समिति के द्वारा बाबा महाकाल की पालकी शोभायात्रा एवं माताओ बहनों की भव्य कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरेगी जिसका समापन अंबेडकर चौक में भस्म आरती एवं शाही आरती प्रसाद वितरण कर किया जाएगा इस हेतु प्रथम निमंत्रण के रूप में बूढ़ा महादेव जानकी रमण प्रभु देवालय विंध्यवासिनी मंदिर महामाया मंदिर एवं खेड़ापति हनुमान जी मंदिर के साथ अन्य मन्दिरो में दिया गया में साथ ही आयोजक श्री उमंग पाण्डेय के द्वारा अनंत श्री विभूषित ज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज को आयोजन हेतु प्रथम निमंत्रण दिया गया ।
आयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि श्री शंकराचार्य जन कल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय जी एवम छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री माननीय विजय शर्मा जी के द्वारा भस्म महाआरती कर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।
इस भव्य आयोजन में सैकड़ो युवाओं के द्वारा आयोजन की तैयारियां की जा रही है आयोजको में उमंग पाण्डेय सौरभ शर्मा राहुल ठाकुर लोकनाथ देवांगन सागर साहू पुष्पराज सिंह संस्कार दुबे राकेश साहू अमन खुराना पुरुषोत्तम झारिया विकास नेताम शिवशंकर उदय आदित्य भट्ट मलेश रोमी तुषार दिलेश्वर राजा पाली उदित शर्मा धन्नू साहू अमर यादव अंशुल श्रीवास्तव देव दीपेश कुंभकार गोपाल ठाकुर गजेंद्र झरिया गजेंद्र पाठक गोविंद गुप्ता गुरु नारायण वर्मा प्रांजल तिवारी रुपेश वर्मा शिवेंद्र निषाद माही दुबे टुकटुक धवलकर सिमरन ठाकुर नेहा धावलकर विंध्या ठाकुर अंजलि धुर्वे स्नेहा धावलकर निशा गंधर्व पायल पिंकी पूर्णिमा स्नेहा तृप्ति संजना रोशनी सभी सदस्य गण है ।