December 5, 2024

चिल्फी पुलिस ने 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 11.730 कि.ग्रा. गांजा, एक वीवो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त वाहन SP sine मो.सा.कुल कीमती 2,30,000 ₹ किया गया जप्त

IMG-20240718-WA0048

चिल्फी पुलिस ने 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से 11.730 कि.ग्रा. गांजा, एक वीवो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त वाहन SP sine मो.सा.कुल कीमती 2,30,000 ₹ किया गया जप्त

गिरफ्तार आरोपी – अनुज विश्वकर्मा पिता मुन्ना विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पता LIG 386 धन्वंतरि नगर जबलपुर (म.प्र.) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक

 

 चिल्फी खबर योद्धा।। दो गांजा तस्करो के बारे में मूखबीर के बताए अनुसार दो व्यक्ति स्लेटी रंग की मोटरसाइकिल में चिल्फी घाटी की तरफ से आते दिखा,जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया और उनसे पूछ ताछ किया गया जिसमे दोनो आरोपीयो ने अपना जुर्म कबूल किया है। ज्ञात हो कि 17.07.2024 को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक स्लेटी रंग के एस पी साइन मो. सा. में दो व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते मंडला (म. प्र.) की तरफ जा रहे है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी चिल्फी उमाशंकर राठौर को सूचना कि तस्दीक कर आरोपीयों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिल्पी पुलिस टीम द्वारा NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार दो व्यक्ति स्लेटी रंग की मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखा,जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया. पूछताछ पर अपना नाम अनुज विश्वकर्मा पिता मुन्ना विश्वकर्मा उम्र 24 वर्ष पता LIG 386 धन्वंतरि नगर जबलपुर (म.प्र.) एवं एक विधि से संघर्षरत बालक होना बताये. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के तलासी लेने पर एक पिट्ठू बैग में रखा हुआ मादक पदार्थ गांजा 11.730 कि.ग्रा., एक मोटर साईकल, वीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमती 2,30,000₹ बरामद हुआ जिसे जप्त किया जाकर आरोपी को NDPS एक्ट की धारा 20(ख )(ii)(ख)के तहत गिरफ्तार किया गया..एवं आरोपी को रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश कर जेल एवं नाबालिक बालक को बाल न्यायालय पेश कर संप्रेषण गृह भेजा गया।

                 उक्त कार्यवाही में निरी. उमाशंकर राठौर, उ.नि राजेश्वर सिंह , प्र. आर. गोकुल सोनकर, आर. गंगा धुर्वे, आंसू तिवारी, अजय चंद्रवंशी, पप्पू पनागर,सुनील मेरावी, पंकज यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!