December 24, 2024

जन समस्या निवारण  शिविर  का  शुभारंभ समस्या से भरे मिले 474 आवेदन ,उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के पीजी कॉलेज इंडोर स्टेडियम में जन समस्या निवारण शिविर का किया शुभारंभ, 100 , 200 नही 400 सौ से ज्यादा मिले आवेदन 

IMG-20240623-WA0075

जन समस्या निवारण शिविर में मिले 474 समस्या भरे आवेदन

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा के पीजी कॉलेज इंडोर स्टेडियम में जन समस्या निवारण शिविर का किया शुभारंभ, 100 , 200 नही 400 सौ से ज्यादा मिले आवेदन 

कवर्धा खबर योद्धा।। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज रविवार को कवर्धा के पीजी कॉलेज मैदान में कवर्धा नगर पालिका परिषद् द्वारा आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी मांग, समस्याएं सुनीं और आवेदन लिया। उन्होंने आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों को लर्निंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। जन समस्या निवारण शिविर में कुल 474 आवेदन प्राप्त हुए। उपमुख्यमंत्री ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने कहा कि जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनका त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी तरह कवर्धा नगर पालिका के सभी वार्डो के लिए जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। जनसमस्या निवारण शिविर के दिन और तिथि निर्धारित कर ली गई है। इस पहल का उद्देश्य जनता की शिकायतों का शीघ्र और प्रभावी निवारण सुनिश्चित करना है ।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि सभी लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिले और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो। 

 

 जन समस्या निवारण  शिविर  का  शुभारंभ समस्या से भरे मिले 474 आवेदन 

जनसमस्या निवारण शिविर में स्वाथ्य विभाग के हेल्थ कैंप में 90 लोगों का जांच किया गया। इसके साथ परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से 160 हितग्राहियों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर प्रदान किया गया। इसी तरह जनसमस्या निवारण शिविर में पेंशन के 06, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 06, आयुष्मान भारत योजना के 54, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के 04, आधार कार्ड बनाने का कार्य, आधार कार्ड के 08, राजस्व विभाग के 01, विद्युत विभाग के 09, राशन कार्ड के 36, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के 05, प्रधानमंत्री आवास के 18, श्रम विभाग पंजीयन के 15, नजूल विभाग 37,महिला बाल विकास विभाग के 02 और पीड्ब्लुडी नगर पालिका के 23 आवेदन प्राप्त हुए।

जन समस्या निवारण शिविर में 160 लर्निंग लाइसेंस के सभी आवेदनों का किया गया तत्काल निराकरण

उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा ने आज जिला जन समस्या निवारण शिविर का अवलोकन कर पूरी व्यवस्था देखी। शिविर में युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया और उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस बनाकर दिया गया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने युवाओं को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया। शिविर में परिवहन सुविधा केन्द्र के माध्यम से लगभग 160 से अधिक युवाओं ने लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर स्थल पर ही ऑनलाइन आवेदन किया। जिसमें सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया ।

इन स्थानों में लगेगा जनसमस्या निवारण शिविर

जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ हुआ जो 08 जुलाई 2024 तक चलेगा। जिसमें 26 जून 2024 को वार्ड क्रं. 09, 10, 11, 20 को स्थान वीर सावरकर भवन, 29 जून 2024 को वार्ड क्रं. 12, 13, 14, 15 को स्थान आत्मानंद विद्यालय कचहरी पारा, 02 जुलाई 2024 को वार्ड क्रं. 16, 17, 18, 19, 21, 22 को स्थान शौर्य भवन ठाकुर पारा, 05 जुलाई 2024 को वार्ड क्रं. 23, 24, 25, 26, 27 को स्थान शासकीय खालसा प्राथमिक शाला कवर्धा और 08 जुलाई 2024 को वार्ड क्रं. 01, 02, 03, 08 को स्थान पुलिस चौकी कैलाश नगर में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!