December 6, 2024

रायपुर से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चल सकती है बहुत जल्द

image_search_1720357082826

इसी महीने चलने लगेगी रायपुर से जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। पीएम मोदी कई वंदे भारत एक्सप्रेस को इसी महीने जुलाई में लॉन्च करने वाले हैं। जिसमें एक वंदे भारत जबलपुर से रायपुर रूट पर चलेगी। जो 512 किमी की दूरी साढे़ 6 घंटे में तय करेगी। ये सप्ताह के 6 दिन चलेगी। समझा जा रहा है कि इस वंदे भारत ट्रेन को जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, राजनंदगांव दुर्ग होते हुए रायपुर तक चलाया जाएगा ।

 

       इस संबंध में एक पत्र भी हो कुछ महीने पहले वायरल हुआ था जिसके तहत सुबह 7:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी, लेकिन इसका रूट कटनी से नहीं जाएगा बल्कि यह गाड़ी जबलपुर से गोंदिया रूट पर चलेगी और कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और राजनांदगांव से होते हुए दुर्ग पहुंचेगी. फिर रायपुर पहुंचकर वहां से 3:15 बजे रवाना होकर 9:10 पर जबलपुर आ जाएगी.

   जारी किया गया वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल

रेल उपयोगकर्ता क्षेत्रीय समिति के सदस्य डॉक्टर सुनील मिश्रा का कहना है कि, ‘जबलपुर से गोंदिया के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस मिलनी चाहिए. वायरल चिठ्ठी में लिखा है कि जबलपुर से रायपुर के लिए एक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है. इस पत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल भी जारी किया गया है. जिसके तहत सुबह 7:30 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस जबलपुर से रायपुर के लिए रवाना होगी, लेकिन इसका रूट कटनी से नहीं जाएगा बल्कि यह गाड़ी जबलपुर से गोंदिया रूट पर चलेगी और कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया और राजनांदगांव से होते हुए दुर्ग पहुंचेगी. फिर रायपुर पहुंचकर वहां से 3:15 बजे रवाना होकर 9:10 पर जबलपुर आ जाएगी ।

रेलवे अधिकारियों ने वायरल पत्र को बताया गलत

आईआरसीटीसी का यह पत्र जबलपुर के रेलवे अधिकारियों के अनुसार सही नहीं है और वह इसकी पुष्टि नहीं करते हैं. आपको बता दें कि जबलपुर और रायपुर के लिए अभी मात्र दो रेल गाड़ियां हैं। अमरकंटक एक्सप्रेस और इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस. इन दोनों ही ट्रेनों में लगातार वेटिंग चलती है और जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आने जाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, अभी रायपुर जाने के लिए जिस रूट का इस्तेमाल किया जाता है । वह बहुत लंबा है. यदि जबलपुर गोंदिया ब्रॉड गेज लाइन पर कोई एक्सप्रेस गाड़ी चलती है, तो इसमें मात्र 6 घंटे में ही रायपुर पहुंचा जा सकता है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!