श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा निः शुल्क दी गई बस की सुविधा , प्रदीप महाराज सीहौर की कथा में हुए शामिल
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा निः शुल्क दी गई बस की सुविधा , प्रदीप महाराज सीहौर की कथा में हुए शामिल
कवर्धा खबर योद्धा ।। श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा निः शुल्क दी गई बस की सुविधा , प्रदीप महाराज सीहौर की कथा में हुए शामिल । मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन श्रीवास्तव ने बताया की मोहल्ले की माताओं एवम शिव भक्तो को बस के माध्यम से निः शुल्क गंडई में शिव पुराण कथा सुनाने के लिए लगभग 70 माताओं एवम बहनों को ले जाया गया ।
श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर समिति ने इस वर्ष शिव भक्तों के लिए विशेष बस यात्रा का आयोजन किया, जिसमें भक्तों को गंडई स्थित शिवपुराण कथा स्थल तक पहुंचाया गया। यह यात्रा धार्मिक भावना से ओतप्रोत था। और इसमें भाग लेने वाले भक्तों ने इसे अत्यंत सुखद और पुण्यकारी अनुभव बताया।
सफर की शुरुआत कवर्धा से प्रातः काल हुई, जहां भक्तगण श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर में एकत्रित हुए। मंदिर समिति के पुजारी पंडित प्रांजल तिवारी एवम संरक्षक जितेंद्र वैष्णव ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया और यात्रा के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की जानकारी दी। इसके पश्चात्, भक्तगण भगवान शिव की आरती एवं पूजन के बाद बस में सवार हुए।
यात्रा के दौरान बस में भक्तिगीत और मंत्रोच्चार के माध्यम से वातावरण को धार्मिक एवं आनंदमयी बनाए रखा गया। सभी भक्तजन भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए गंडई की ओर अग्रसर हुए।
यह यात्रा न केवल भक्तों के लिए धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण थी, बल्कि इससे समाज में एकता, भक्ति और सामूहिकता की भावना का भी विकास हुआ। इस प्रकार की यात्राएं भक्तों को आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करती हैं और उनके जीवन में शांति एवं संतोष का संचार करती हैं।