January 22, 2025

दूसरे चरण के चुनाव में 26 को छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा में चुनाव

ei_1713708126300-removebg-preview

 दूसरे चरण के चुनाव में 26 को छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा में चुनाव

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। एक दिन बाद यानी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होगा। छत्तीसगढ़ की तीन सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोट डाले जायेंगे, लिहाजा इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए आज से चुनाव प्रचार का दौर थम जाएगा। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण के मतदान लोगों की नजरें टिकी हैं. दूसरे चरण में प्रदेश के राजनांदगांव,

महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है. इन 3 सीटों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.”

  दरअसल देशभर में सात जबकि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को संपन्न हुआ था। तब छग के एकमात्र सीट बस्तर में मतदान हुआ था।

इसी तरह 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद जबकि तीसरे और अंतिम फेज में शेष सात सीटों पर वोटिंग होगी। बता दें कि तीसरे चरण में कुल 168 प्रत्याशी मैदान पर होंगे, जिसमें 142 पुरुष व 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं। राजनंदगांव से कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश बघेल का मुकाबला 2019 के सांसद संतोष पांडे से है। बीजेपी ने इस बार भी संतोष पांडे पर दांव लगाया है।

महासमुंद से गृह मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतारा है। जहां तक कांकेर सीट की बात है तो

यहां भाजपा से कांकेर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने बीरेश ठाकुर को टिकट दिया है. ये दोनों अपने अपने दल के दिग्गज नेता हैं. लगातार चुनाव प्रचार के दौरान दोनों एक दूसरे को घेरते नजर आते हैं. लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!