December 6, 2024

रायपुर से जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन प्रारंभ

IMG-20240423-WA0061

रायपुर से जबलपुर के लिए स्पेशल ट्रेन प्रारंभ

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।।   जबलपुर से रायपुर के बीच एक अतिरिक्त ट्रेन की मांग पूरी हो गई है। रेलवे आज मंगलवार इस रूट पर एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने जा रहा है, जो फिलहाल नियमित नहीं बल्कि स्पेशल बनकर चलेगी।

दरअसल गर्मियों के दौरान भीड़ को कम करने के लिए गाड़ी 01701-02 जबलपुर-दुर्ग के मध्य साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चलेगी। इन्हें 9-9 ट्रिप में चलाया जाएगा।

यह ट्रेन जबलपुर-बालाघाट की बजाए जबलपुर-कटनी साउथ से होकर चलेगी।* जबलपुर से गाड़ी संख्या 01701 चलेगी, जो रात 8.30 पर रवाना होगी और सुबह 6.15 पर रायपुर होते हुए दुर्ग पहुंचेगी। 

इधर मंगलवार सुबह 9.30 पर रवाना होगी और जबलपुर रात 9.15 पर पहुंचेगी।

जबलपुर से चलकर रायपुर होते हुए दुर्ग जाने वाली स्पेशल ट्रेन आज रात 8:30 बजे रवाना होगी। यह सिहोरा, कटनी साउथ, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर में भी ठहरेगी।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!