January 22, 2025
IMG-20240218-WA0043

 

कांग्रेस के एकाउंट को फ्रीज़ करने के विरोध में मोदी को दिखाया आईना और अकाउंट को आनफ्रीज करने का मांग किया गया…..

।। कवर्धा खबर योद्धा ।। :- भारतीय युवा कांग्रेस कवर्धा द्वारा बड़े तालाब नगर में मोदी का पुतला विसर्जन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस और पुलिस के बिच जमकर हुई झुमा – झटकी हुई।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रभान कोशले ने बताया कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी भारतीय कांग्रेस पार्टी व भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंटो को सीज करना व किसानों को उनके हक़ से वंचित करने का काम केंद्र मे बैठे मोदी सरकार द्वारा किया जा रहा है।लगातार किसानो पर आँशु गैस छोड़े जा रहे है,सड़क पर किल गाड़ रहे है,ये मोदी सरकार कितने कोशिश कर ले विपक्ष और किसानों की आवाज़ को नही दबा सकती।

युवा कांग्रेस कवर्धा विधानसभा अध्यक्ष वाल्मिकी वर्मा ने कहा कि बीजेपी के चुनाव बॉन्ड योजना तहत घोटाला करने एवं केंद्र सरकार के इशारे पर इनकम टैक्स द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक एकाउंट फ्रीज़ करना लोकतंत्र का हत्या करने जैसा है।जिसके विरोध में युवा कांग्रेस कवर्धा ने जिला मुख्यालय में मोदी का पुतला पुतला विसर्जन किया।चुनावी बॉन्ड के नाम 95 प्रतिशत भाजपा के पास चंदा है,ये जो घोटाला को छिपाने के लिए मोदी इधर उधर की बाते आम जनता से करते है,कांग्रेस पार्टी पहले से ही संसद में विरोध किया।लेकिन मोदी तानाशाही रुख अपनाते हुए इसे जारी रखा और कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने असंविधानिक करार देते हुए एसबीआई को नए चुनावी बॉन्ड जारी करने पर रोक एवं पूरे लेनदेन की जानकारी सार्वजनिक करने कहा।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधान सभा उपाध्यक्ष अजय बंजारे,रामगोपाल वर्मा,रमा विश्वकर्मा प्रदीप यादव,मोटू निषाद,सत्या मानिकपुरी,विकाश हिंवानी,प्रदीप निषाद,लूकेश वर्मा,जलेश बघेल,विक्की लहरे,परमानद वर्मा सहित युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!