February 10, 2025

2 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार चिल्फी घाटी से जा रहे थे मध्यप्रदेश की ओर

IMG-20240804-WA0010

2 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार

चिल्फी घाटी से जा रहे थे मध्यप्रदेश की ओर

चिल्फी खबर योद्धा ।। 2 शातिर अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार चिल्फी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसने एक आरोपी मध्यप्रदेश के नर्सिंगपुर का रहने वाला है वही दूसरा आरोपी जबलपुर के नजदीकी ग्राम पावला का रहने वाला बताया जा रहा है । ये मोटर साइकल में सवार हो कर मध्यप्रदेश की ओर गांजा खापने आ रहे थे । जिसे मुखबिर की सूचना से चिल्फी घाटी में गिरफ्तार किया गया है । चिल्फी थाने से मिली जानकारी के अनुसार

 

 03 अगस्त को थाना चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक काला रंग का होंडा मो. सा. क्र. CG10MV 4821 में दो व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते जबलपुर की तरफ जा रहे है। 

  सूचना कि तस्दीक कर आरोपीयों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया । चिल्पी पुलिस टीम ने NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार दो व्यक्ति काले रंग की होंडा मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखा।

 

जिसे पुलिस टीम द्वारा रोका गया. पूछताछ पर अपना नाम जैनेन्द्र सिंह चौधरी पिता योगेश चौधरी उम्र 38 वर्ष पता शंकरनगर वार्ड नरसिंहपुर (म.प्र.) राज लोधी पिता तेजबल लोधी उम्र 19 वर्ष पता पावला, जबलपुर (म. प्र.) बताया पुलिस टीम द्वारा आरोपीयों के मोटर साईकल तलासी लेने पर शीट में ख़ाकी रंग के टेप से लिपटा मादक पदार्थ गांजा 11.180 कि.ग्रा., एक मोटर साईकल, दो मोबाइल कुल कीमती 1,76,000₹ बरामद हुआ जिसे जप्त किया जाकर आरोपीयों को NDPS एक्ट की धारा 20(ख )(ii)(ख)के तहत गिरफ्तार किया गया.एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!