December 9, 2024

ISIS पैटर्न में गौ सेवक साधराम की 6 लोगो ने करी दी थी हत्या मामले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

ei_1708008010454-removebg-preview

 

दहशत फैलाने दिया घटना कम को अंजाम

पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह का पहला मामला

आरोपियों के खिलाफ धारा 16 UAPA मामला दर्ज 

कवर्धा – गौ सेवक गौ साधराम यादव की जहां निर्मम हत्या कर दी गई थी इसके साथ ही लगातार हिंदू संगठनों के द्वारा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया जा रही थी। इस मामले को लेकर जहां लगातार अलग-अलग संगठनों के द्वारा आरोपियों को फांसी देने की मांग भी की गई थी । इसके साथ ही जब आरोपियों के मोबाइल और लैपटॉप को खंगाल गया तो कई ऐसी चीज निकलकर सामने आई जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे क्योंकि इस तरह का पूरे छत्तीसगढ़ में यहां पहला मामला है ।Sadhramyadav

ज्ञात हो की लालपुर गांव में साधराम यादव हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 16 UAPA एक्ट जोड़ा गया है । पूरे छत्तीसगढ़ में गैर नक्सली मामलों के बाद पहली बार किसी आरोपी के खिलाफ 16 UAPA जोड़ा गया है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना से कुछ पहले दो आरोपी अयाज खान और इदरीश खान कश्मीर गए थे । आरोपियों के आतंकी संगठनों से संबंध सामने आए हैं । इनके मोबाईल और लैपटॉप में कई साक्ष्य मिले हैं। इसीलिए लिए आरोपियों द्वारा ISIS पैटर्न में गला काटकर हत्या किया गया ।

 

एसपी ने ये भी बताया कि इस एक्ट के तहत आरोपियों को कम से कम फांसी की सजा या उम्र कैद की सजा तय होता है। वहीं हत्या का प्रमुख कारण भी रविवार को स्पष्ट किया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना था उससे ठीक एक दिन पहले हिन्दू समुदाय में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस की माने तो अब इस मामले को NIA जांच एजेंसी को जाने की उम्मीद है।आपको बता दें 21 जनवरी को साधराम यादव का गला काटकर हत्या किया गया था जिसके बाद लगातार यह मामला गरमाया हुआ है । और कई अलग अलग हिन्दू संगठन व समाज द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग किजा रही है।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!