February 10, 2025

हेलीकॉप्टर से CM करेंगे भोरमदेव में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा  कवर्धा के बूढ़ा महादेव में करेंगे भगवान शिव का जला अभिषेक

Screenshot_2024_0803_212149

Chhattisgarh ke kawardha mein pahli bar dikhega Aisa najara

 हेलीकॉप्टर से CM करेंगे भोरमदेव में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा 

कवर्धा के बूढ़ा महादेव में करेंगे भगवान शिव का जला अभिषेक

 

कवर्धा खबर योद्धा ।। सीएम विष्णु देव साय आने वाले सोमवार को हेलीकॉप्टर से कांवरियों पर पुष्प वर्षा करेंगे ।इसके साथ की पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर भगवान शंकर का जलाभिषेक करेंगे । उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी 5 तारीख सोमवार को सुबह 7 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से प्रस्थान करेंगे ।

लगभग 7:30 बजे भोरमदेव पहुँचेंगे और वहाँ हजारों की संख्यां में सैकड़ो किलोमीटर पैदल यात्रा कर शिव जी का जला अभिषेक करने पहुँचे शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे ।* भोरमदेव प्राँगण में पुष्प वर्षा उपरांत उनका कवर्धा आगमन 8 बजे होगा । वे इस दौरान *सुबह 8:30 बजे तक कवर्धा के प्राचीन प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में पंचमुखी बूढ़ा महादेव का दर्शन, पूजन अभिषेक करेंगे ।

 

   पूरे कार्यक्रम में कवर्धा के स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी मुख्यमंत्री जी के साथ रहेंगे । 

 

फाइल फोटो
फाइल फोटो

 विदित हो कि छत्तीसगढ़ में भोरमदेव व प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर में श्रावण मास में विशेष रूप से हजारों की संख्या में कवारियाँ पूरे माह भर अमरकंटक नर्मदा जल लाकर अभिषेक करते है । तकरीबन 25 से 30 वर्षो से यह परंपरा जारी है और लगातार कावड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है । छत्तीसगढ़ में यह पहली बार होगा जब प्रदेश के मुखिया शिव भक्तों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे । इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय कावड़ियों बोल बम समिति में काफी उत्साह है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

1 thought on “हेलीकॉप्टर से CM करेंगे भोरमदेव में शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा  कवर्धा के बूढ़ा महादेव में करेंगे भगवान शिव का जला अभिषेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!