मधुमक्खी ने लोगो पर किया अटैक , अस्पताल में चल रहा उपचार
पिकनिक मनाने रानी दहरा आए लोगों को मधुमक्खी ने किया अटैक अस्पताल में हुए भर्ती
।। बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।।
बोडला विकासखंड के प्रमुख पर्यटक स्थल में शुमार रानीदहरा जलप्रपात में आज रायपुर से घूमने पहुंचे सैलानियों को मधुमक्खियां ने अटैक कर दिया जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु पहुंचाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है दोनों खतरे से बाहर हैं।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से कार क्रमांक सीजी 04 , 2515 में सवार होकर गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह अपने साथियों के साथ रानी दहरा जलप्रपात घूमने पहुंचे थे । घूमने के दौरान धुएं के चलते मधुमक्खियां ने उन पर अचानक हमला कर दिया । जिससे उनके अन्य साथी तो मधुमक्खी के हमले करने के बाद भाग कर अपने आप को बचा लिया लेकिन घटना में गोरखनाथ सिंह व अमरदीप सिंह को मधुमक्खियां ने जमकर काटा जिन्हें उनके साथियों ने कार में बिठाकर इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला लाया जहां उनका इलाज चल रहा है ।
ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर कुजूर ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति ठीक है और इलाज के बाद उनको छुट्टी दे दी जाएगी ।