December 6, 2024

शाला प्रवेश उत्सव पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा वृक्षारोपण

IMG-20240626-WA0036

शाला प्रवेश उत्सव पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

पर्यावरण प्रेमी संगठन के द्वारा वृक्षारोपण

लायनेस क्लब देगी कापी और डस्टबिन

 

रायपुर खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। आज राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।

 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने परिवार का और पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करें। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से नव प्रवेशी बच्चों को शुभकामनाएं दी, जो पहली बार अक्षर ज्ञान करेंगे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी नई पीढ़ी को आपको सौंप रहा है। आप इन्हें शिक्षा प्रदान कर, संस्कारित कर, विकसित छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार करें।

        इसी कड़ी में राजधानी के देवपुरी के प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राइमरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव लायनेस क्लब की डॉ वंदना ठाकुर व अन्य पदाधिकारी के आतिथ्य में मनाया गया। उन्होंने कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क कॉपी देने और स्कूल को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से दो डस्टबीन लायनेस क्लब की ओर से उपलब्ध कराने की घोषणा की। 

 

प्राइमरी व मिडिल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, शाला विकास समिति के चंपालाल देवांगन, डॉ पंचराम साहू, पीपीएस के आर आर वैष्णव, स्कूल प्राचार्य द्वय एम एल साहू, सविता शिंदे सहित जीवनलता टोप्पो, मधु साहू, ऋचा देवांगन, नम्रता कौशल, अनिता तिवारी, ममता देवांगन, मंजू दुबे, पूर्व प्राचार्य श्रीमती विशाखा टॉप खानेवाले , रेखा महिलांग, रेणु शर्मा, अनामिका मेश्राम, माधुरी सिंह, इंद्राणी देवांगन, हेमलता वर्मा, मंजूषा, दीपक सिंह आदि के द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म और पुस्तकों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मधु साहू के द्वारा किया गया। अंत में पर्यावरण प्रेमी संगठन के आर आर वैष्णव, विद्याभूषण दुबे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी सुनीता कुर्रे राजकुमारी साहू लता साहू के मार्गदर्शन में अतिथियों व स्कूल स्टॉफ के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!