December 5, 2024

मवेशियों को लेजा रहा था कत्लखाना आरोपी गिरफ्तार  बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

IMG-20240629-WA0059

मवेशियों को लेजा रहा था कत्लखाना आरोपी गिरफ्तार 

बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अवैध रूप मवेशियों को  वाहन में क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर भरकर कत्लखाना ले जाने वाले आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा गिरफ्तार हुआ

अपराधिक गतिविधियों पर चौकी दामापुर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी         

कवर्धा खबर योद्धा।। मवेशियों को वाहन में भर कर ले जा रहा था कत्लखाना  पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और आरोपी की गिरफ्तार किया जा चुका है ।

 

ज्ञात हो की

दिनाक 28/06/24 को सूचना मिल की एक व्यक्ति पिकअप वाहन क्रमांक CG 09 JC 3136 में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूस ठूसकर भरकर कत्लखाना ले जा रहा है जिसकी तस्दीक हेतु रवाना हुए थे जहां पहुंचकर देखे तो एक व्यक्ति को ग्राम मौहामड़वा के लोगों द्वारा पिकअप वाहन एवं व्यक्ति को रोककर रखे थे जिसे मौके में ही देहाती नालसी पर से धारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10,11, का अपराध पंजीकृत का विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान आरोपी के कब्जे से मौके में ही वहां पिकअप क्रमांक cg09 JC 3631 एवं पिकअप में भरे गाय बछड़े को जब तक कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी बेदू उर्फ बेद राम साहू पिता गजाधर साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम दाढ़ी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा को गिरफ्तार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है इस कार्यवाही में उप निरीक्षक विमल लवानिया , सऊनि निर्मल सिंह, प्र. आर बलदाऊ चंद्रवंशी, रघुनंदन चंद्रवंशी आर. सेवाकराम साहू , दिलीप लहरे, हेमंत चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!