March 17, 2025

नाबालिग अवस्था से कर रहा था दैहिक शोषण आरोपी गिरफ्तार पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर करते रहा बलात्कार

IMG-20240626-WA0016

नाबालिग अवस्था से कर रहा था दैहिक शोषण आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर करते रहा बलात्कार

 

आरोपी के विरुद्ध धारा 376,(2)(n) भादवि 06 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

 

कवर्धा खबर योद्धा।। नाबालिग अवस्था से आरोपी कर था था दैहिक शोषण और शादी का झांसा देकर करता रहा बलात्कार घटना की जानकारी कुंडा थाने में दर्ज कराई गई मामले की गंभीरता को देख पोलिस ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

ज्ञात हो की मामला थाना कुंडा क्षेत्रातंर्गत का है ,पीड़िता दिनांक 25.06.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू चंद्राकर निवासी बांधा द्वारा मार्च 2021 से मई 2024 तक पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने कि घटना का रिपोर्ट पर थाना कुंडा में दर्ज कराया गया जहा अपराध क्रमांक 119/ 24 धारा 376,(2)(n) भादवि 06 पॉक्सो एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

 मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया,मामला महिला संबंधी एवम संवेदनशील होने से त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व पुष्पेंद्र बघेल ,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में टीम तैयार किया गया। अपराध दर्ज होने के कुछ ही घंटो में ही आरेापी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ़्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त कार को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ पप्पू चंद्राकर पिता छबीलाल चंद्राकर उम्र 24 साल निवासी बांधा थाना पंडरिया जिला कबीरधाम के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक महेश प्रधान, प्र.आर. मुकेश राजपूत,भेालाराम यादव, आर. विकास श्रीवास्तव, हिरेश सिंह, अजय चंद्रवंशी,आलोक सिंह, म. आर. नुमति साहू, बबली चंद्राकर विशेष योगदान रहा है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!