January 22, 2025

प्रेमी ही निकला मां बेटी का हत्यारा 12 घंटे के अंदर की गई गिरफ्तारी

IMG-20240226-WA0024

।। कवर्धा  खबर योद्धा ब्रेकिंग न्यूज़ ।।  पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लगभग डेढ़ सौ मीटर दूर की सामने वाली गली के एक बंद मकान में मां और पुत्री का शव मिला जिसके बाद से फॉरेंसिक टीम ने पूरे मामले की बारीकी से जांच की और आखिरकार जब मामले का पता चला तो प्रेमी ही निकला प्रेमीका और उसकी मां का हत्यारा ।

https://youtu.be/PUWK3PnZUIw

हत्त्या

हम आपको बता दे कि कल जो घटना घटित हुई थी उस घटना के बाद से लोग काफी डरे ,सहमे हुए थे क्योंकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज डेढ़ सौ मीटर में इस घटना को अंजाम दिया गया । जिसमें मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी  । हत्या के बाद पूरे मामले की बारीकी से जांच की गई  सीसी टीवी कैमरे से जो फुटेज मिले उसमे आरोपी की तस्वीरे कैद हो चुकी थी । वहीं आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है  ।

हम आपको बता दें कि आरोपी  अश्वनी कुमार पांडे पिता शिव शंकर पांडे उम्र 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 कीर्ति नगर नजर लाल पारा सिरगिट्टी बिलासपुर थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर का निवासी है ।

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही उसके पास से मोबाइल भी जप्त किया गया है । स्कूटी,घर की चाबियां भी जप्त की गई है । हम आपको बता दे आरोपी ने चौथी शादी की बात को लेकर घटना को अंजाम दिया आरोपी ने स्वीकार किया कि दोनों हत्या उसके द्वारा किए गए हैं और आरोपी की अब गिरफ्तारी की जा चुकी है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!