December 5, 2024
IMG-20240310-WA0093

मारुति कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर 

।। बोड़ला खबर योद्धा दीपक माग्रे ।। नगर पंचायत क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूर मोहगांव रोड में शराब भट्टी के ठीक आगे तरेगांव नहर पार में आज शाम 6:00 से 7:00 बजे के दरमियान एक मारुति कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार के सिर व पैर में गंभीर चोटें आई है । घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के डायल 112 ने मौके पर पहुंच घायल मोटरसाइकिल सवार को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है । डॉक्टर कुजूर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज हेतु कवर्धा जिले चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।

 

घटना के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए डायल 112 के आरक्षक घनश्याम पटेल रतिराम यादव एवं चालक गीता पटेल ने बताया कि जबलपुर की ओर से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 कल 6846 नाम मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दिया था ।  नगर पंचायत बोड़ला में भोरमदेव रोड के पास पानी की टंकी में मिस्त्री का काम करने जैन लाल चंद्रवंशी प्रतिदिन बोड़ला आता था और शाम को घर लौट रहा था  प्रतिदिन अनुसार वह काम करके शाम को बाजार से सब्जी लेकर वह अपने घर सारंगपुर जा रहा था । इस दौरान कार में सवार लोगों के द्वारा उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे घटना का संज्ञान लेते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया ।

कार के सामने का हिस्सा मोटरसाइकिल टक्कर से बुरी तरीके से खराब हो गया है । वही मोटरसाइकिल का भी सामने का हिस्सा टूट गया है ।

मोटरसाइकिल को बचाते बचाते पेड़ से टकराई कार 

मोटरसाइकिल को बचाने के फेर में मारुति कर जाकर सड़क किनारे उतरकर पेड़ से टकराई जिससे उसके सामने का भाग बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया । हालांकि पेड़ से टक्कर सामान्य रही नहीं तो बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!