December 23, 2024
IMG-20240525-WA0017

डिप्टीसीएम ने जब अचानक रुकवा दिया काफिला 

बिजली विभाग अधिकारी को दिया निर्देश

 कवर्धा खबर योद्धा ।। डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने एक दिवसीय रेंगाखार प्रवास पर जा रहे थे । रास्ते मे बिजली खंभे को ट्रैक्टर से रोड में घसीटते हुए ले जा रहे थे जिससे पूरा रोड खराब हो रहा था जिसको देखते ही उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपना काफिला रुकवा कर ठेकेदारों के कर्मचारियों से बात चीत की और बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर निर्देशित किया अपने सुविधा के लिए सड़कों को नुकसान पहुंचाते हुए इस तरह खम्बे का परिवहन उचित नही है ।

 

भविष्य में विभाग ध्यान रखे खम्भे का परिवहन उचित साधन से करे व नए बिजली पोल जहाँ भी लगाए जा रहे है उसकी मजबूती का ध्यान रखे बारबार खम्भे के हिलने गिरने की समस्या से बिजली बाधित नही होना चाहिए । जो भी कार्य है गुणवत्तापूर्ण होना सुनिश्चित करें ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!