सरकार आते जाते रहती है MLA देवेंद्र यादव
चरवाहा न्याय रैली के माध्यम यादव समाज ने भरी हुंकार गुरुवार को जिले में दूध का नही किया गया बिक्री
सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा व एक परिजन को शासकीय नौकरी देने की मांग
।। कवर्धा खबर योद्धा।। आज स्थानीय सरदार पटेल मैदान में आयोजित चरवाहा न्याय रैली में जहा तीन यादव विधायक शामिल हुए वही बड़ी संख्या में जिले के सर्व यादव समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । इसके साथ ही नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए न्याय रैली निकाली और ज्ञापन भी सौंपा गया।
।। इस लिंक से देखे वीडियो ।।
ज्ञात हो की शहर से लगे ग्राम लालपुरकला में 21 जनवरी को साधराम यादव की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कई गंभीर धारा भी लगाया गया है। इस मामले में CBI उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर 22 फरवरी को सर्व यादव समाज कवर्धा में चरवाहा न्याय रैली निकाली गई ।
यादव समाज के लोग द्वारा इस दिन जिले में दूध की बिक्री को पूरी तरह से बंद कर दिया गया । प्रदर्शन में यादव समाज के लोग खुमरी और हाथो में लाठी लेकर शामिल हुए ।
सर्व यादव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश यदु ने कहा कि 21 जनवरी को ग्राम लालपुरकला निवासी गौ सेवक साधराम यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा अब तक नहीं हो पाया है । साथ ही पीड़ित परिवार के लोगों को अब तक न्याय नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच, पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और इस परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की गई । जिसे लेकर गुरुवार को सर्व यादव समाज द्वारा चरवाहा न्याय रैली का आयोजन किया गया।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा की हम साधराम यादव के परिवार के साथ है , सरकारें आते जाते रहती है इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ने उठाया सवाल
जब तक़ न्याय नहीं – तब तक लड़ते रहेंगे। स्व.साधराम यादव हत्याकांड मामला विधानसभा में गुंजा । सभी कांग्रेस विधायकों को सदन से बाहर कर दिया गया उन्होंने कहा की सम्मानजनक मुवावजा ,एक सदस्य को सरकारी नौकरी, पूरे मामले पर उच्च स्त्री जाँच की मांग रखी और चरवाहा न्याय रैली में शामिल हुए । इसके साथ ही, विधायक रामकुमार यादव , द्वावारिका यादव सहित बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।