हाइड्रोलिक गाड़ी में सिर दब जाने से सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत
हाइड्रोलिक गाड़ी में सिर दब जाने से सफाई कर्मचारी की दर्दनाक मौत
खबर योद्धा रायपुर विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर में कचरा गाड़ी के हाइड्रोलिक में एक युवक का सिर बुरी तरह कुचला गया है। बताया जा रहा है कि युवक निगम का सफाई कर्मचारी था। घटना के दौरान ड्राइवर के साथ कचरा कलेक्शन के लिए निकला था। इस बीच ड्राइवर ने हाइड्रोलिक का लीवर ब्रेक दबा दिया जिससे वह सफाईकर्मी वहीं फंस गया। पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की है। पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके के तरुण नगर इलाके का है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर सफाईकर्मी मिथिलेश निषाद और एक ड्राइवर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ी में कचरा कलेक्शन के लिए निकले थे। कचरा गाड़ी में सवार सफाईकर्मी घरों से कचरा उठा रहा था।
ड्राइवर गाड़ी में मौजूद था और गाड़ी के पीछे का हिस्सा ऊपर उठा हुआ था इसी दौरान ड्राइवर ने हाइड्रोलिक लीवर को दबा दिया। लिवर दबते ही कचरे से लदा टिप्पर नीचे आ गया। जिससे मिथिलेश निषाद फंस गया और उसका सिर बुरी तरह कुचल गया। मिथिलेश की आवाज सुनते ही ड्राइवर समेत आसपास मौजूद लोगों गाड़ी के पास पहुंचे। लोगों ने उसे फौनर निकालकर बेहोशी की हालत में मेकाहारा अस्पताल भी भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस का कहना है कि आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि ड्राइवर का कहना है कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि मिथिलेश हाइड्रोलिक के नीचे है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।