March 20, 2025

सेमहरा के वाहन दुर्घटना में 19 लोगो की हुई थी मृत्यु छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने पीड़ित परिजनों को लिया था गोद, अब दे रहे हाथो को रोजगार का साधन

IMG-20240808-WA0043

सेमहरा के वाहन दुर्घटना में 19 लोगो की हुई थी मृत्यु

छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने पीड़ित परिजनों को लिया था गोद, अब दे रहे हाथो को रोजगार का साधन

कवर्धा खबर योद्धा ।। छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा ग्राम राजानवा गांव में दोना पत्तल बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सेमरहा के बिरसा मुंडा समिति के सदस्य शामिल हुए समिति में शामिल सदस्यों के नाम रतन ध्रुव दुर्गेश धुर्वे उदय राम धुर्वे घासी ध्रुव जगत श्याम प्रशिक्षण प्राप्त किया जो रामदास पटेल के द्वारा दिया जा रहा है जो कल भी जारी रहेगा उक्त कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा के सौजन्य से आयोजित किया गया ।

कल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के प्रभारी मुखिया अनिल दुबे भी उपस्थित रहेंगे जिनके कर कमलो से कार्यक्रम का समापन भी होगा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम सेमरहा के रहने वाले नवयुवकों दिया गया जिसमें 20 मई को दुर्घटना हुआ था जिसमें 19 लोगों की दुर्घटना में मृत्यु हुआ था ।

जिसको छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गांव को गोद में लिया गया है उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्ष महेंद्र कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष जगदंबा साहू रामदास पटेल सुंदर कौशिक कार्तिक राम जयसवाल शिव कौशिक द्वारा प्रयास किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम प्रशिक्षण के बाद सेमरहा गांव में किसान मोर्चा के द्वारा दोना पत्तल मशीन लगाया जाएगा जिसको बिरसा मुंडा समिति को सौंप दिया जाएगा समय-समय पर ग्राम सेमराहा के नवयुवकों को इसी तरह के प्रशिक्षण दिए जाएंगे जिससे अपनी जीवन यापन करेंगे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!