जिला कांग्रेस कमेटी ने टीम गठित कर मिले पीड़ित परिवार से
कवर्धा :- जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक टीम गठित कर आज पीड़ित परिवार से मिलने उनके गृह ग्राम पहुंचे।
7 मार्च दिन गुरुवार को कवर्धा ज़िले के सहसपुर लोहारा ब्लाक अंतर्गत ग्राम टाटावाही में फिर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई जिसमे सात साल की नाबालिक बच्ची की निर्मम हत्या कर अज्ञात खूनी द्वारा लाश को एक बाड़ी में फ़ेक दी गई थी जिसकी जानकारी मिलते ही गांव तथा क्षेत्र सहित ज़िले में चारो तरफ़ आक्रोस का माहोल बन हुआ है । लोग काफ़ी आक्रोशित भी है ।
वही मामले की गंभीरता को देख जानकारी मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक टीम गठित कर आज पीड़ित परिवार से मिलने उनके गृह ग्राम पहुंची जहां मृतक के परिजन माता श्रीमती प्रमिला ,पिता सुंदर सहित पूरे परिवार से मुलाक़ात की और अपनी संवेदना वयक्त कीया ।
साथ ही पीड़ित परिवार के सदस्यों के कहने ग्राम वशियो के साथ हत्या की घटना स्थल भी गए जहाँ कांग्रेस की टिम ने वहाँ की हर परिस्थिति का जायजा लीया व बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों से इस घटना पर विस्तृत चर्चा भी की गई जिसमे गांव वालो व परिवार जनों द्वारा बहुत सी जानकारी कांग्रेस की टीम को दी गई जो बहुत से संदेह को जन्म दे रहा हैं ।
जिला काग्रेस की टीम पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सिघनपुरी जंगल थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से मुलाकात की जिसमे पीड़ित परिवार व गांव से मिली जानकारी को बताया हैं साथ ही साथ जिलाध्यक्ष होरीराम साहू के नेतृत्व में पंडरिया के आनंद सिंह सहित सभी कांग्रेस विंग अध्यक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर उच्च स्तरी जांच और दोषी कोई भी हो उसकी जल्द पहचान कर जनता के दरबार हाजिर करने की मांग की है ।
वेसे कवर्धा ज़िले में ये एक माह में लगातार आठवा हत्याकांड है जिससे निश्चित ही पुलिस प्रशासन और शासन की सुरक्षा व्यवस्था क़ानून व्यवस्था में प्रश्न चिन्ह लग चुका हैं ।
कांग्रेस की टिम में ज़िलाध्यक्ष होरीराम साहू,युवा नेतृत्वकर्ता आनंद सिंह,गोपाल चन्द्रवंशी,रामचरण पटेल,नेतराम जंघेल,शरद बंगाली,ज़िलाध्यक्ष युवा कांग्रेस चंद्रभान कोशले,कवर्धा अध्यक्ष वाल्मीकि वर्मा,एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष सीतेश चन्द्रवंशी,अजय यादव,सुरेश पटेल,सुभाष जायसवाल,चंद्रशेखर नागराज,अंजू पटेल,चन्द्रकुमार,शिव गायकवाड़,मोनू ठाकुर,अजय बंजारे,रमा विस्वकरमा,तुकाराम साहू,प्रदीप यादव,आरिफ़ ख़ान,अजीत साहू,