विधानसभा की लाइव देखे
विधानसभा की लाइव देखे लिंक 👇
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में आज पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने अपनी निरंतरता दिखाते हुए क्षेत्र एवं प्रदेश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रश्न किये। इस दौरान भावना बोहरा ने शून्यकाल के दौरान पंडरिया विधानसभा अंतर्गत हो रहे पोड़ी वाह्य पंडरिया से पांडातराई तक नेशनल हाइवे निर्माण कार्य में हो रही अनियमितता एवं गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य को सदन के समक्ष रखा और निर्माण कार्य की जांच कर इसमें लापरवाही करने वाले ठेकेदार एवं संलिप्त अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की। भावना बोहरा ने कांग्रेस शासन में स्वयसहयता समूहों की महिलाओं से रेडी-टू-ईट का कार्य वापस लेने के विषय में भी मांग की है कि जल्द से जल्द उन महिलाओं को यह कार्य पुनः दिया जाए जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें। इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत महिलाओं को और सशक्त, बच्चों को पर्याप्त पोषण एवं डिजिटल शिक्षा तथा मानव तस्करी के विषय में भी सदन का ध्यानआकर्षण किया।
भावना बोहरा ने विधानसभा में कहा कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन नेशनल हाइवे 130ए जो की पंडरिया होते हुए मुंगेली-तखतपुर-बिलासपुर तक टू-लेन सड़क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 351.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यह सड़क पंडरिया विधानसभा के क्षेत्र पोड़ी वाह्य पंडरिया से पांडातराई होकर गुजरती है, जिसके निर्माण कार्य की गति बहुत ही धीमी है और विगत 1 वर्ष से अधिक समय से इसका निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी तक पूर्ण नही हुआ है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी बहुत ही निम्न स्तर की है जिससे क्षेत्रवासियों को भी असुविधा हो रही है एवं आये दिन वहां कोई न कोई दुर्घटनाएं घटित हो रहीं हैं। इस संबंध में जनता से लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर मैनें पूर्व में भी कलेक्टर से लेकर एनएच के अधिकारियों को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की है, लेकिन संबंधित ठेकेदार पर न कोई कार्यवाही की गई और ना ही निर्माण कार्य की जांच की गई। बल्कि समयावधि पूर्ण होने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है लेकिन ठेकेदार को समय-समय पर पैसों का भुगतान किया जा रहा है। निर्माण कार्य में ख़राब निर्माण सामग्री उपयोग करने एवं कार्य धीमी गति से चलने के बाद भी ठेकेदार को समय पर भुगतान मिलने से कहीं न कहीं इसमें कुछ अधिकारियों की संलिप्तता भी संदेह के घेरे में हैं।