December 5, 2024

बेटी के जन्म दिवस पर एबीईओ ने कराया न्योता भोजन

IMG-20240227-WA0042

एबीईओ ने कराया न्योता भोजन

।। कबीरधाम खबर योद्धा ।। जिले के कवर्धा विकासखंड अंतर्गत नेवारी संकुल के शासकीय प्राथमिक शाला जोराताल में विद्यार्थियों को दिए जाने वाले भोजन को और अधिक पोषक बनाने के लिए ‘न्योता भोजन’ योजना अंतर्गत दिनाक 26 फरवरी 2024 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल केशरवानी ने अपने पुत्री के जन्मदिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को न्योता भोजन कराया इस अवसर

में डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, संकुल प्राचार्य कमलेश पाठक, संकुल समन्वयक रामशरण चन्द्रवंशी संकुल के राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक महेश कुमार सिंह जी प्रधान पाठक श्रीमती इन्द्राणी शर्मा शिक्षिका श्रीमती मिन्नीकला कुर्रे शिक्षक संजय कुमार राज शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष घनश्याम धुर्वेजी उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दास मानिकपुरी एवम सहायक विकास खंड अधिकारी अनिल केशरवानी अपनी धर्मपत्नी सरिता केशरवानी व अपनी बिटिया आयुषी केशरवानी सहित उपस्थित रहे ।

 

न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन में भोजन पूरक के रूप में पुलाव, पूड़ी, सब्जी, दाल, पापड़, आचार, केला, मौसमी फल एवं बच्चों के रुचिकर मिष्ठान मिठाई एवम जलेबी डिप्टी कलेक्टर ऋतुराज बिसेन, एबीईओ केशरवानी ने परिवार सहित मिलकर विद्यार्थियों को परोसा गया।

न्योता भोजन कार्यक्रम शासन के महति योजना है जिसे जिला कलेक्टर दिशा-निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है ताकि न्योता भोजन कर समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा समानता की भावना विकसित करने प्रेरित करना है। पौष्टिक न्योता भोजन का यह महती कार्यक्रम की अवधारणा स्वैच्छिक व सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। 

 

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है! प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना से लाभांवित हो रहे बच्चों को अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान करना है ! इसका उद्देश्य भोजन दान की प्रकृति को महादान के रूप में प्रचारित करने सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने, ‘न्योता भोजन को बढ़ावा देने, ‘सबका प्रयास’ अवधारणा का क्रियान्वयन कर जन आन्दोलन बनाना है।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  बिसेन ने शाला प्रबंध समिति एवम समुदाय से समय समय पर इस प्रकार का न्योता भोजन कराते रहने हेतु आह्वान किया शाला की प्रधान पाठक ने आभार व्यक्त किया

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!