यूपीएससी मॉक टेस्ट का आयोजन
यूपीएससी मॉक टेस्ट का आयोजन
खबर योद्धा विद्या भूषण दुबे।। राजधानी रायपुर में UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए जिला प्रशासन ने रविवार को निशुल्क मॉक टेस्ट का आयोजन किया. यह एग्जाम दो पालियों में आयोजित हुई. जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 218 परीक्षार्थी शामिल हुए. इस मॉक टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने के लिए 485 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
बता दें कि टॉप-3 रैंक हासिल करने वालों को इनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि कोई जिला प्रशासन पहली बार इस तरह की परीक्षा का आयोजन कर रहा है. आने वाले दिनों में भी जिला प्रशासन इस तरह के आयोजन करें, इससे UPSC की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा।