दो महिलाओ को महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया दो अलग अलग प्रकरणों में 16 ब्लक लीटर महुआ शराब जप्त
दो महिलाओ को महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया
दो अलग अलग प्रकरणों में 16 ब्लक लीटर महुआ शराब जप्त
कवर्धा खबर योद्धा।। पंडरिया पुलिस को दिनांक 01-06-24 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 13 बैरागपारा पंडरिया में महिलाओ द्वारा अपने घर के सामने अवैध रूप से हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब को अपने कब्जे में रख कर बिक्री कर रहे हैं कि सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया, जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किये जाने पर मुखबीर की सूचना के आधार पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही कर
आरोपीया –
1.चित्ररेखा लहरे पति करन लहरे उम्र 30 वर्ष साकिन कुकदूर चरोड शनि मंदिर के सामने वार्ड नं.13 बैरागपारा पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम* को पकडा गया आरोपीया के *कब्जे से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब* कीमती रकम 960/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया जेल ।
2.एक अन्य प्रकरण में अमरौतिन बर्मन पति सचिन बर्मन उम्र 28 वर्ष साकिन बैरागपारा वार्ड नं.13 थाना पंडरिया जिला कबीरधाम* को पकडा गया आरोपी के *कब्जे से 08 बल्क लीटर हाथ भट्टी से बने कच्ची महुआ शराब* कीमती रकम 960/-रूपये बरामद हुआ, आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही कार्यवाही कर भेजा गया जेल ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, सउनि मानिक सिंहा ,सउनि मोहन लाल खुंटे आरक्षक-द्वारिका चंद्रवंशी,शैलन्द्र राजपुत, राजू चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर,आकाश भोई,बेचैन यादव, मआर.रत्नी मरावी,शकुनतला मरकाम का विशेष योगदान रहा।