December 6, 2024
IMG-20240602-WA0035

पति और पत्नी ने एक साथ पी शराब और पति ने कर दी हत्या 

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले के अंतर्गत ग्राम कुकदूर के नजदीकी ग्राम बदना में यह घटना घटित हुई है । जहां पति और पत्नी एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे, और इसी बीच दोनों में अचानक जमकर विवाद हो गया ।

पति ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला पकड़कर उसे कंक्रीट की चौखट में दे मारा और पत्नी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । घटना की जानकारी तत्काल ही नजदीकी थाने को दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

 ज्ञात हो की आज दिनांक 02-06-2024 को प्रातः थाना कुकदूर में ग्राम बदना में हत्या की सूचना प्राप्त हुई घटना स्थल पर जाकर मामले में तस्दीक की गई, बुधरिया बाई व वीर सिंह धुर्वे दोनों पति-पत्नी आपस में शराब पीकर वाद विवाद कर रहे थे जिसमें वीर सिंह धुर्वे द्वारा अपनी पत्नी का गला पकड़ के सर को कंक्रीट की चौखट में पटक दिया,

सर में चोट लगने से बुधरिया बाई की मृत्यु हो गई है, मामले में मर्ग पंजीकृत कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है, आरोपी पुलिस हिरासत में है, विवेचना जारी है l
 

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!