December 14, 2024

संत रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम कठिया (रांका )में किया गया वृक्षारोपण

IMG-20240226-WA0016

संत रविदास जयंती के अवसर पर ग्राम कठिया (रांका )में किया गया वृक्षारोपण

 

।। बेमेतरा खबर योद्धा ।। संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर पर्यावरण प्रेमी संगठन जिला बेमेतरा के द्वारा समीपवर्ती ग्राम कठिया में तालाब के किनारे पर पीपल के वृक्ष का वृक्षारोपण एवं तालाब के पचरी का साफ सफाई किया गया।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने कहा कि अगर आपके मन में किसी के प्रति बैर भाव नहीं है, कोई लालच अथवा द्वेष की भावना नहीं है तो आपका मन ही भगवान का मंदिर है दीपक और धूप के समान समाज में सुगंधित कार्यों का प्रचार करने वाले हैं ।

पौधारोपण और स्वच्छता अभियान में संगठन की ओर से अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार साहू, सचिव श्री गणेश साहू , सुनील बल्लू ,खोमन चंद्राकर, पंकज साहू, चम्मन निषाद ,जितेंद्र साहू, डिकेन्द्र साहू ,गणेश सेठ, कान्हा चंद्राकर ,आदि के द्वारा योगदान दिया गया।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!