December 5, 2024

पिपरिया जोन में FLN प्रशिक्षण का तृतीय व अंतिम चरण संपन्न

Oplus_131072

Oplus_131072

पिपरिया जोन में FLN प्रशिक्षण का तृतीय व अंतिम चरण संपन्न

 

 कवर्धा खबर योद्धा ।। विकासखंड स्तरीय FLN आधारित प्राथमिक शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन जो की कवर्धा ब्लॉक को 3 जोन में विभक्त कर क्रमशः कवर्धा, पिपरिया इंदौरी में किया जा रहा है प्रशिक्षण ब्लैंडेड मोड (*पांच दिवस ऑनलाइन व चार दिवस ऑफलाइन*) मोड में संपन्न हुआ।

 

Oplus_131072

25 जून से 28 जून तक  शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोना में आयोजित FLN के तृतीय चरण ऑफलाइन प्रशिक्षण में पिपरिया जोन के 60 प्राथमिक शिक्षकों को सम्मिलित किया गया। प्रशिक्षण का मुख्य विषय शिक्षक संदर्शिका ,पाठ्य पुस्तक व अभ्यास पुस्तिका को मिलाते हुए कक्षा पहली से तीसरी तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान हेतु दैनिक साप्ताहिक वार्षिक योजना के अनुरूप कार्य करते हुए, बच्चों के आकलन का रोड मैप भी डिजाइन किया गया है। मेरा सफर ट्रैकर एवं सप्ताहिक आकलन ट्रैकर के माध्यम से बच्चों को सीखने के लक्ष्य प्रतिफल(LO’S) को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस प्रशिक्षण में 21वीं सदी के कौशल 6C एवं शत प्रतिशत बच्चों को सिखाने हेतु विषय मित्र ,गली मित्र, पियर लर्निंग,ग्रुप लर्निंग का सिद्धांत नवाजतन के अंतर्गत दिया गया है।

Oplus_131072

शिक्षकों के लिए इस प्रशिक्षण में सबसे आकर्षक एवं नई जानकारी ई – जादुई पिटारा रही। यह जादुई पिटारा क्या है इसका उपयोग कैसे करें, इसके महत्व एवं इससे बच्चों को कैसे लाभान्वित किया जा सकता है इसकी जानकारी इस प्रशिक्षण में दी गई। पुस्तकालय एवं बहुभाषी शिक्षण पर शिक्षकों को व्याख्यान दिए गए। 

 पिपरिया जोन के समस्त शिक्षकों को FLN प्रशिक्षण जिला स्रोत समूह के मास्टर ट्रेनर्स  राजकिरण चंद्रवंशी,  रवि किशोर सिन्हा, शिवप्रसाद पटेल द्वारा दिया जा रहा है। आगामी शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के लिए अपने आप को तैयार करने हेतु सभी शिक्षक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से, खेल आधारित शिक्षण पद्धति से, बच्चों को स्कूल से कैसे जोड़े? , कैसे स्कूल में भय मुक्त वातावरण के साथ एक बेहतर आनंददायी वातावरण निर्मित हो? जो बच्चों के हित में हो ऐसे बहुत सारे विषयों पर प्रशिक्षण में चर्चा की जा रही है। प्रशिक्षण में समय-समय पर उपस्थित होकर कवर्धा विकासखंड शिक्षा अधिकारी  संजय जायसवाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  अनिल केशरवानी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी  अजय चंद्रवंशी, बी.आर. सी.  जलेश चंद्रवंशी, ने प्रशिक्षण में शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति, प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, एवं प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर दिशा निर्देश दिए। SRG श्री मनोज कुमार साहू,  खोजन डिंडोरे सर प्रशिक्षण संबंधित एजेंडा को साझा करते हुए मार्गदर्शन दिए।

 

Oplus_131072

यह प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित हुआ,,, जिसके तृतीय व अंतिम चरण के समापन अवसर पर हायर सेकंडरी बिरकोना के प्राचार्य श्री कनक राम चंद्रवंशी उपस्थित थे।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!