February 10, 2025

फिर पलटा पिकअप वाहन 14 वर्ष की बच्ची की मौत  दर्जनों लोग हुए घायल जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

Screenshot_2024_0811_211150

फिर पलटा पिकअप वाहन 14 वर्ष की बच्ची की मौत

 दर्जनों लोग हुए घायल जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

कवर्धा खबर योद्धा ।। कबीरधाम जिले में एक पहली घटना नहीं है । इससे पहले भी पिकअप वाहन के पलटने से कई लोगो की जाने जा चुकी है । इसके बावजूद लोग सुधारने का नाम नहीं ले रहें है । आज फिर जिले में एक हादसा घटित हुआ जिसमे एक 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई । इसके साथ ही दर्जनों से ज्यादा लोग घायल हो चुके है । 

 भोरमदेव दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन पलट गई। दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं 12 से ज्यादा महिला और बच्चे घायल हैं। घटना भोरमदेव थाना क्षेत्र के ग्राम हरमो का है।

मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु बेमेतरा जिला के किरकी गांव से भोरमदेव दर्शन करने आए थे। दुर्घटना में 14 साल की नाबालिग की दब कर मौत हो गई। घटना के बाद महिला बच्चों की चीख-पुकार मच गई। आसपास लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस वैन और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

पिकअप वाहन में 30 लोग थे सवार 

बेमेतरा से पिकअप वाहन में लगभग 30 लोग सवार होकर आए भोरमदेव मंदिर आए थे। जिसमें महिला पुरुष बच्चे शामिल हैं। सभी भोरमदेव में पूजा-अर्चना कर सरोधा जलाशय देखने जा रहे थे। बताया जा रहा है की वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, मोड़ के पास ड्राइवर ने वाहन को धीमा नहीं किया और गाड़ी को तेज रफ्तार से मोड़ दिया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर एक खेत में पलट गई।

 

पिकअप के पलटने से 14 साल की बच्ची वैष्णवी साहू वाहन के नीचे की ओर आ गई और सभी एक के ऊपर एक गिरकर जख्मी हो गए। पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो बताया जा रहा है । पुलिस ने घायलों को डायल 112 और 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। 12 से ज्यादा लोगों का इलाज जारी है। जिनमें 4 की हालत ज्यादा नाजुक बनी हुई है।

अधिकारी ने की बच्ची की मौत की पुष्टि

मामले की पूरी जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीएल राज ने बताया कि हादसे में 12 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमे एक 14 साल की बच्ची वैष्णवी साहू की मौत हो गई। घायलों का उपचार जारी है ।

cropped-1704633184134-3-150x150
जितेन्द्र राज नामदेव

एडिटर इन चीफ - खबर योद्धा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े

error: Content is protected !!